अंबाला: अस्पताल में उपचाराधीन कृष्णा देवी।हरियाणा के अंबाला जिले में सौतेली मां पर भाईयों ने तेजधार हथियार से हमला बोल दिया। लहूलुहान हालत में महिला को इलाज के लिए अंबाला सिटी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला थाना बराड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव उगाला की है।पुलिस ने पीड़िता कृष्णा देवी पत्नी कंवर पाल की शिकायत पर 2 सगे भाईयों समेत 3 के खिलाफ धारा 307 समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।पीड़िता कृष्णा देवी ने बताया कि वर्ष 2007 में उसके पति की पहली पत्नी गुड्डी की मृत्यु के बाद कंवर पाल से दूसरी शादी हुई थी। कंवर पाल की पहली शादी से 2 बेटे हैं विशाल और आसु।बताया कि पिछले करीब 4-5 साल पहले आशु व विशाल ने अपने मन में यह धारणा बना ली थी कि उसका पिता कंवरपाल उसकी बात मानता है। तभी से दोनों भाई उसकी कद्र नहीं करते थे।कैंची से किया जानलेवा हमलापीड़िता कृष्णा देवी ने बताया कि वह अपने पति कंवर पाल, देवरानी सविता के साथ घर पर उपस्थित थी। इसी बीच आशु, विशाल और विक्रम घर आए और आते ही विक्रम व विशाल ने मेरे हाथ पकड़ लिए और आशु ने कैंची से वार कर दिया। बताया कि हमलावर वार करके फरार हो गए।परिजन लहूलुहान हालत में उसे बराड़ा CHC लेकर पहुंचे। यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद अंबाला सिटी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323,324,307 व 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे ASI सीता राम ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार चल रहे हैं, जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Breaking