पानीपत: पानीपत जेल के बाहर खड़े बंदियों के परिजन।हरियाणा के पानीपत शहर के गांव सिवाह स्थित जिला जेल के बाहर सोनीपत के गांव जागसी और कथुरा के लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लोगों का आरोप है कि उनके बेटे, भाई विभिन्न केसों में पानीपत जेल में बंद है।बंदियों पर हत्या की साजिश, लूट जैसे संगीन आरोप लगे हैं। इसी के चलते जेल प्रशासन उन्हें बहुत ज्यादा प्रताड़ित कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन्हीं प्रताड़नाओं के चलते उनके करीब 30 बंदियों ने भूख हड़ताल की है।परिजनों के आरोप है कि जेल प्रशासन उनके बच्चों से रुपए, महंगी शराब की डिमांड करते हैं। ये मांगे पूरी करने के बाद भी जेल प्रशासन की मांग बढ़ गई, इसलिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।सोनीपत के गांव जागसी निवासी रामकुमार।डीएसपी को दे चुके 14 लाख रुपए; रामकुमारआरोप लगाते हुए सोनीपत के गांव जागसी निवासी रामकुमार ने बताया कि पानीपत जेल में उसके दो बेटे बंद है। दोनों पर डबल मर्डर केस में साजिश रचने के आरोप हैं। उसके एक बेटे ने बीती 31 दिसंबर की रात को चद्दर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।रामकुमार के मुताबिक बेटे ने जेल प्रशासन की प्रताड़नाओं, मांग के चलते यह कदम उठाया था। उन्होंने जेल DSP जोगिंदर देशवाल पर महंगी शराब की मांग करने, रुपए की मांग करने के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब दीपक हुड्डा DSP आए हैं, जिन्होंने भी इसी तरह का बर्ताव करना शुरु कर दिया है।उन्होंने यह भी आरोप लगाए हैं कि वे डीएसपी को 14 लाख रुपए दे चुके हैं, मगर और मांग के लिए वे बंदियों को प्रताड़ित कर रहे हैं। आरोप है कि उनकी मांग पूरी न होने पर बंदियों को जेल की चक्की में बंद कर दिया गया है। वहां न ही उन्हें खाना मिल रहा है और न ही उन्हें अन्य कैदियों की तरह जेल परिसर में घूमने दिया जा रहा है। जिससे उनके बंदी काफी प्रताड़ित है।गांव कथूरा निवासी धर्मबीर।बंदी ने पिता को बताया, वह कर लेगा सुसाइडगांव कथूरा निवासी धर्मबीर ने बताया कि उसने अपने बेटे से जेल में मुलाकात की। बेटे ने बताया कि उसने जेल में 3 दिन से खाना नहीं खाया है। क्योंकि जेल प्रशासन उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है। पिता ने कहा कि अगर उनके बेटे ने कोई गलत कदम उठा लिया तो इसका जिम्मेदार जेल प्रशासन होगा। डीएसपी दीपक हुड्डा प्रताड़ित कर रहे हैं। जेल प्रशासन की रुपए की मांग है। बेटे ने यह भी बताया कि अगर हालत ये ही रहे तो वे सुसाइड करने पर मजबूर होंगे।सोनीपत के गांव मलाना निवासी अभिमन्यु।रुपए की मांग के लिए किया गया चक्की में बंदसोनीपत के गांव मलाना निवासी अभिमन्यु ने बताया कि उसका बेटा जेल में लूट के आरोप में बंद है। उसके बेटे को नाजायज फंसाया गया है। जेल प्रशासन उसके बेटे को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। उसका बेटा 11 माह से जेल में बंद है। डीएसपी दीपक हुड्डा के आने के बाद उसके बेटे को चक्की में बंद कर दिया गया है। रुपए की मांग के लिए बंदियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।सभी आरोप निराधार, दवाब बनाने का है खेल: DSP देशवालइस बारे में जेल DSP जोगिंदर देशवाल ने से हुई बातचीत में कहा कि सभी आरोप निराधार है। उक्त आरोपी कई बार जेल में मोबाइल फोन के प्रयोग में पाए गए हैं। उस पर लगातार कैदी अधिनियम के तहत केस दर्ज हो रहे हैं। इसी के चलते वे मोबाइल फोन का प्रयोग न कर पाएं, उन्हें चक्की में बंद किया गया है। मगर, जेल प्रशासन पर दवाब बनाने के लिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, जोकि सभी गलत है।
Breaking
कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट
दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी
विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी
दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा
गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना
बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार
IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?
पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए
‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?