रायबरेली: पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के फाइल फोटो।रायबरेली जिले मे पुलिस ने अपराध और चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए टोलो पर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। जिले मे पुलिस बहार से आने वालें लोगों से आने की वजह बतानी होंगी। बाकायदा पुलिस उनका पूरा ब्योरा भी एक रजिस्टर में दर्ज करेगी। संदिग्ध मिलने पर पुलिस तुरंत एक्शन भी लेगी। इसके लिए 14 अंतरजनपदीय पुलिस बैरियर चिह्नित किए गए हैं। इन स्थानों पर छह पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी,जो संदिग्ध लोगों को चिह्नित करेंगे।जिले में चोरी व लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं। बाहरी अपराधी यहां आकर इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने एक नई रूपरेखा तैयार की है। इसके तहत एसपी ने लालगंज, बछरावां, सलोन, ऊंचाहार स्थित टोल टैक्स को हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित किया है।खीरों, सरेनी, लालगंज, डलमऊ, ऊंचाहार, सलोन, महराजगंज, मिल एरिया समेत 14 स्थानों पर अंतरजनपदीय पुलिस बैरियर बनाए गए हैं। यह बाराबंकी, प्रतापगढ़, लखनऊ, अमेठी, फतेहपुर, उन्नाव जिले की सीमा से जुड़े हैं। ऐसे में इन जगहों पर पुलिस ज्यादा फोकस कर रही है। इन हॉट स्पॉट और अंतरजनपदीय पुलिस बैरियर पर एक प्रभारी सब इंस्पेक्टर, एक मुख्य आरक्षी, चार सिपाहियों की तैनाती की गई है।इन पुलिस कर्मियों को रजिस्टर दिया गया है। जिले में इंट्री करने वाले बाहरी लोगों से हॉट स्पाट पर तैनात पुलिस कर्मी नाम व पता पूछने के साथ जिले में आने की वजह पूछेंगे। बाइक या फिर चार पहिया वाहनों का नंबर, चेसिस नंबर भी बताना होगा।उनकी बताई गई जानकारी पुलिस कर्मी रजिस्टर पर अंकित करेंगे। संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी पुलिस रजिस्टर में दर्ज करेगी। पुलिस उन लोगों से उनका आधार कार्ड या फिर अन्य कोई पहचान पत्र देखेगी। कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।24 घंटे एक्टिव रहेंगे पुलिस कर्मीहॉट स्पॉट और अंतरजनपदीय बैरियरों पर तैनात पुलिस कर्मियों की 24 घंटे ड्यूटी रहेगी। इसका पुलिस अधिकारियों की ओर से रात में निरीक्षण भी किया जाएगा। ड्यूटी के प्रति ढिलाई मिलती है तो संबंधित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई भी तय है। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों व सीओ को भी हॉट स्पॉट व अंतरजनपदीय बैरियरों पर चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।सतर्कता बरतने के निर्देशपुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने टोल टैक्स स्थित हॉट स्पॉट और अंतरजनपदीय पुलिस बैरियर का जायजा भी लिया है। इस दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों को मुहैया कराए गए रजिस्टर को देखा कि उसमें जिले में इंट्री करने वाले लोगों के नाम व पते दर्ज किए जा रहे हैं कि नहीं। उन्होंने पुलिस कर्मियों को हिदायत दी कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराधियों पर नजर रखें। कोई संदिग्ध मिले तो उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लें।
Breaking
-30 डिग्री मे चल सकेगी देश की ये पहली वंदे भारत ट्रेन, बर्फ जमने की समस्या भी दूर, देखें वीडियो
लोहा फैक्ट्री में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, 40 घंटे में मलबा हटाया गया, एक इंजीनियर सहित चार मजदूरों की ...
प्रयागराज: महाकुंभ में बच्ची को दी थी संन्यासी की दीक्षा, महंत अखाड़े से निष्कासित; बनाया था शिष्य
अहमदाबाद: क्लास में जाते समय 8 साल की बच्ची को आया हार्ट अटैक, स्कूल में ही हो गई मौत; CCTV में कैद ...
शाहरुख-सलमान के साथ काम कर चुके टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, एक्टर की हालत गंभीर
इमारतें खाक-11 मौतें, अरबों का नुकसान…कैलिफोर्निया की आग ने अमेरिका को हिलाकर रख दिया
पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में लाया बारिश, दिल्ली-हरियाणा में भी IMD का अलर्ट, जानें अगले 2 दिनों का म...
कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट
दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी
विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी