हाथरस: पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने लोगों से अपील की हे कि बच्चा चोरी के संदर्भ में अफवाहों पर विश्वास करके कुछ असामाजिक तत्व कानून व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं। ऐसे लोगों को जल्द पकड़ा जाएगा।उन्होंने अपील कि इन अफवाहों पर ध्यान न दें, इन पर विश्वास करके कानून व्यवस्था को अपने हाथ में न ले। इस संदर्भ में सभी थाना प्रभारियों एवं सभी पुलिस अधिकारियों को निर्दिष्ट किया गया है कि यदि अगर कहीं कोई सूचना मिलती है तो तत्काल इस पर संवेदनशीलता से कार्यवाही करें।थानों में हाे रही बैठकथाना स्तर पर गोष्ठियां व पीस कमेटी की मीटिंग कर ग्रामवासियों को विश्वस्त किया जा रहा है कि इस तरह की सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से प्राप्त अफवाहों पर ध्यान न दें तथा उन पर विश्वास न करे। यदि इस प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है।व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक को लेकर रहें सतर्कसोशल मीडिया प्लेटफार्म(व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, यू-टयूब, इंस्टाग्राम आदि) पर बच्चा चोरी के संबंध में झूठी अफवाह न फैलाये यह भी देख लें कि भ्रमित करने के लिए किसी दूसरे जिला, राज्य या देश की सामग्री भी शेयर की जा सकती है। ऐसी पोस्ट्स आदि पर ध्यान न दें। पुलिस अब अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार पुलिस सोशल मीडिया टीम द्वारा निगरानी का जा रही है ।
Breaking