Local & National News in Hindi

उन्नाव रेप पीड़िता के चाचा ने पत्नी की चिता को दी मुखाग्नि

0 216

उन्नावः उन्नाव रेप पीड़िता के चाचा रायबरेली जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह बालूघाट पहुंचे। यहां वह अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। करीब 11 बजे गंगाघाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। चाचा ने अपनी पत्नी की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान जिला प्रशासन ने रास्ते के साथ ही घाट पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे
इससे पहले मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पीड़िता के चाचा को 1 दिन की शार्ट टर्म बेल दी थी। वो बुधवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक परोल पर रहेंगे। गौरतलब है कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर करीब 2 साल पहले रेप का आरोप लगाने वाली लड़की, उसकी चाची और मौसी अपने वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने रिश्तेदार महेश सिंह से रविवार को मुलाकात करने जा रही थी। रास्ते में रायबरेली के गुरबख्श गंज क्षेत्र में उनकी कार और एक ट्रक के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में टक्कर हो गई थी। इस घटना में लड़की की मौसी ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया था। वहीं, हादसे में घायल कार सवार उसकी चाची को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

इस घटना में घायल लड़की और उसके वकील की हालत बेहद नाजुक है और वह ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर पर हैं। मामले में बीजेपी विधायक समेत 10 नामजद तथा 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ सोमवार को हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सरकार ने देर रात इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी। सीबीआई जांच की सिफारिश करने के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है।

पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने बताया कि एसआईटी का नेतृत्व रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक शाही शेखर करेंगे, जबकि क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी, लक्ष्मीकांत गौतम और आरपी शाही इस टीम के सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि जब तक सीबीआई इस मामले को हाथ में नहीं लेती है तब तक एसआईटी सभी पहलुओं की जांच करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.