आजमगढ़: आजमगढ़ जिले की बदहाल सड़के, बदहाल सड़कें दे रहीं गवाही।सीएम योगी ने भले ही प्रदेश में 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त करने की बात कही है , मगर आजमगढ़ में मुख्यमंत्री का यह सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है। जिले की सदर विधानसभा क्षेत्र की सड़कें इतनी बदहाल है कि उन पर चलना दूभर है। जिला अस्पताल, पहाड़पुर, कालीनगंज, रैदोपुर, हर्रा की चुंगी ऐसे इलाके हैं। जहां सड़क नहीं बल्कि सिर्फ गड्ढ़े ही दिखते हैं।पॉश इलाकों में जिले के जनप्रतिनिधि भी रहते हैं पर इन सड़कों की तरफ कभी इन लोगों ने ध्यान नहीं दिया। यही कारण है कि जनता को सड़कों की समस्याओं से जुड़ना पड़ रहा है। आए दिन यहां पर कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार की शिकायत के बाद सड़कों की हालत में सुधार नहीं हुआ।यह फोटो महताब की है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर आए दिन होती है दुर्घटना, नहीं हुआ समस्या का समाधान।अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों से की गई शिकायत से बातचीत करते हुए हर्रा की चुंगी के रहने वाले महताब का कहना है कि आए दिन यहां पर सड़कों पर दुर्घटना होती रहती है। सड़कों की बदहाली की शिकायत कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से की जा चुकी है। मगर, समस्या का समाधान नहीं हुआ। इन्हीं बदहाल सड़कों से जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारी गुजरते हैं पर इसे सही कराने की जहमति नहीं उठाई, जिसके कारण जिले की जनता इन बदहाल सड़कों पर चलने को मजबूर है।यह फोटो सोनकर की है। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद भी कोई समाधन नहीं हुआ है।आए दिन होती है दुर्घटना से बातचीत करते हुए बुलबुल सोनकर ने कहा कि सड़के काफी दिनों से खराब हैं। कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत की गई पर समस्या का समाधान नहीं हुआ। आए दिन यहां पर चलने वाली गाड़ियां दुर्घटना का शिकार होती रहती है।पूर्व मंत्री विधायक और पूर्व विधायक के घर के करीब की बदहाल सड़कें।जनप्रतिनिधियों ने राम भरोसे जनता को छोड़ापॉश इलाकों में गिना जाने वाला हर्रा की चुंगी की सड़कें भी बदहाल हैं। यहां से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर आजमगढ़ सदर विधानसभा से नौ बार के विधायक दुर्गा प्रसाद यादव का घर है जबकि पास में ही पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली का घर है।इसी इलाके में जिले की गोपालपुर विधानसभा से सपा विधायक नफीस अहमद भी रहते हैं। इसके बाद भी सड़कें बदहाल हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के यह जनप्रतिनिधि सड़कों को लेकर कितना गंभीर हैं।2022 के लोकसभा उपचुनाव में भाजपा से लोकसभा चुनाव जीते भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी इन सड़कों को सही कराने का वायदा किया था पर अभी तक यह वायदा पूरा नहीं हुआ है।ऐसे में जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों को सही कराने का फैसला लिया है अब देखने वाली बात यह है कि जिले की यह सड़कें कब सही होंगी।
Breaking
कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट
दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी
विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी
दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा
गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना
बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार
IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?
पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए
‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?