
पांडव कुमार यादव की रिपोर्ट
मधुबनी मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा इलाका के डारह गांव में तिलयुगा नदी में आज भी लोगों का जिन्दगी नाव पर गुजरती है। आजादी 74/साल बित जाने के बाद भी आज तक नदी में पुल नहीं बनने से प्रखंड मुख्यालय कि दूरी जहा मात्र छह किलोमीटर है वहीं लोगों को घूम कर आने से 35/किलोमीटर दुरी सुपौल ज़िले से होकर आना पड़ता है। वही लोगों का कहना था कि बरसात के महीने में शाम छह बजे के बाद अगर किसी को अगर डिलीवरी कैस हो या सांप काट लेते हैं तो लोगों का दम घाट पहुंचते पहुंचते ही दम तोड़ देता है, वही कई बार नाव हादासा भी हो गया है, वही इस नदी से पार होकर लगभग पचास हजार कि आवादी प्रखंड कार्यालय या थाना तक पहुंचने का मात्र ही एक रास्ता है या नहीं तो 35/किलोमीटर के सफर तय करके प्रखंड मुख्यालय थाना पहुंचते हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर बरसों से पुल की मांग की जा रही है लेकिन चुनाव के समय में यहां पर आते हैं वादा करके चले जाते हैं चुनाव जीतने के बाद आज तक यहां के स्थानीय सांसद या स्थानीय विधायक कभी जनता का सुधि लेने तक भी नहीं आते हैं,