दुर्ग जिले के रुदा हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। 12 साल के समीर के हत्यारे कोई और नहीं पड़ोस के दंपति निकले। पुलिस के मुताबिक पूरा मामला तंत्र-मंत्र से जुड़ा है। आज इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि ग्राम रुदा निवासी समीर साहू पिता खिलेश्वर साहू (12) 21 अक्टूबर की शाम से खेलने के बाद वापस घर नहीं पहुंचा था। देर शाम तक घर वालों ने उसकी खोज की लेकिन जब वह कहीं नहीं मिला तब थाने में शिकायत दर्ज कराई थी । 24 अक्टूबर की सुबह नदी के किनारे खेत के मेड़ के पास समीर का शव मिला था। हत्या की आशंका पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ में लिया।बोरी में मिली थी समीर की लाश।परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने क्षेत्र में समीर की तलाश में जुटी। 24 अक्टूबर को सुबह करीब 9:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नदी किनारे नर्सरी के पास खेत के मेड़ में प्लास्टिक की एक बोरी में कुछ पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो बोरे में समीर की लाश थी, जिस पर पुलिस ने परिजनों को बुलाकर समीर साहू की पहचान करवाई। जांच में पुलिस ने आखिरकार समीर की हत्या करने वाले दंपति को गिरफ्तार कर लिया।दिवाली के दिन पसरा था परिवार में मातमरूदा खाड़ा निवासी खिलेश्वर साहू के परिवार में दिवाली के दिन मातम पसर गया था। किसी ने उसके 12 साल के बेटे समीर की बेरहमी से हत्या कर दी। दुर्ग पुलिस के मुताबिक समीर रविवार यानि 23 अक्टूबर की रात घर से अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, जब वह नहीं मिला तो इसकी शिकायत अंडा थाने में दर्ज कराई गई। सुबह लोगों ने शिवनाथ नदी से लगी बाड़ी के पास देखा की बोरे में भरा हुआ किसी बच्चे का शव पड़ा है। पास जाकर देखा तो वो लाश समीर साहू की थी।गृह मंत्री ने खुद लिया था मामले में संज्ञानपरिजनों की शिकायत के बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकारा था। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द से गिरफ्तार करें, नहीं तो वो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे। इसके बाद क्राइम ब्रांच अंडा थाने में ही जुटी थी। उन्होंने वहां एक अस्थाई पुलिस के बेस कैंप बना लिया था। पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम ने भी मौके पर जांच की, लेकिन कुछ ठोस पता नहीं चल सका था।मंगलवार को किया गया था अंतिम संस्कारसमीर साहू के शव को पीएम के बाद घर लाया गया। इसके बाद विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू वहां पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की थी। उन्होंने परिजनों से कहा था कि उन्होंने पुलिस को इस मामले के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं।
Breaking
महाकुंभ मेले में प्री-बुकिंग कर सकेंगे पार्किंग स्थल, फास्टैग से होगी पेमेंट; जानिए कहां-कहां खड़े क...
अयोध्या: 110 नए VIP मेहमान, जर्मन हैंगर टेंट, सोने-चांदी के धागों से बने कपड़े…रामलला प्राण प्रतिष्ठ...
नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं परवेश वर्मा, उनके घर रेड की जाए… CEC से केजरीवाल की मांग
वीकेंड पर मसूरी, मनाली और शिमला जाने का बना रहे हैं प्लान? जाने से पहले जरूर पढ़ें मौसम का ये अपडेट
‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 3 साइबर ठग अरेस्ट
कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात की थी खुन्नस?
जनता के लिए GST का मतलब ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ हो गया है… प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला
भगवा गमछा, साड़ी और मटका सिल्क… महाकुंभ में भागलपुर के बुनकरों को मिला 5 करोड़ का ऑर्डर
गोल्डेन शाही मस्जिद या बाला-ए-किला? अलीगढ़ की 300 साल पुरानी इमारत पर हिंदू पक्ष ने ठोंका दावा
बिहार की ‘बराबर की गुफा’, जिस पर बनी हॉलीवुड फिल्म और मिला ऑस्कर अवॉर्ड