ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुकी है, क्योंकि टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। मौजूदा चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बड़ी शर्मनाक बात रही है, क्योंकि ये टूर्नामेंट कंगारू टीम की मेजबानी में ही खेला जा रहा है। इस बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में हैरान करने वाला नाम मार्कस हैरिस का है, जो लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये मुकाबला काफी अहम है। हालांकि कंगारू टीम अभी भी दूसरे नंबर पर है।
मार्कस हैरिस इस साल की शुरुआत से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं, लेकिन माना जा रहा है कि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ डेविड वॉर्नर के साथ ओपन करते नजर आ सकते हैं।इस टीम में 13 वही खिलाड़ी हैं,जो पिछले साल के अंत में और इस साल की शुरुआत में एशेज सीरीज में नजर आए थे।