मांड्या, (कर्नाटक) | एक दुखद घटना में पुडुचेरी के एक राष्ट्रीय स्तर के साइकिल पोलो खिलाड़ी की रविवार को कर्नाटक के मांड्या जिले में अक्कीहेब्बालु गांव के पास एक नहर में तैरने के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान अलहर्ष (17) के रूप में हुई है। वह उस टीम का हिस्सा थे जो युवा अधिकारिता और खेल विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साइकिल पोलो चैंपियनशिप में भाग लेने आए थे।
पुलिस के अनुसार, “पीड़ित पास की एक नहर में तैरने गया था, लेकिन दुर्भाग्य से वह डूब गया। मौत के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।”
पुलिस और दमकलकर्मियों ने नहर से युवक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।