शराब के नशे में धुत थे, पेट्रोल पंप के अंदर पेट्रोल खाली कर रहा था टैंकर, बड़ा हादसा टला; सीसीटीवी में कैद
जालौन: जालौन में शराब के नशे में धुत युवकों ने पेट्रोल पंप के अंदर तेज रफ्तार कार घुसा दी, जिससे पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई। कार सवार युवकों की यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद कार सवार युवकों ने पेट्रोल पंप पर हंगामा भी किया, जिसकी सूचना पंप मालिक ने उरई कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने कार सवार युवकों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।यह घटना जालौन के उरई शहर के दलगंज चौराहा पर बने अमरनाथ पेट्रोल पंप की है। यहां देर शाम को शराब के नशे में कार चला रहे दो युवकों ने कार को पेट्रोल पंप के अंदर तेज रफ्तार से घुसा दी और पेट्रोल से भरे टैंकर में टक्कर मार दी, जब टैंकर को पंप पर खाली किया जा रहा था। जिसे देख पंप पर अफरा-तफरी मच गई और टैंकर खाली कर रहा कर्मचारी कार को आता देख वहां से भाग खड़ा हुआ।घटना सीसीटीवी में कैद।पेट्रोल खाली कर रहे टैंकर में मार दी टक्करयह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पेट्रोल पंप के बाहर सड़क किनारे एक कार खड़ी हुई थी, जो अचानक पेट्रोल पंप की तरह मुड़ जाती है, इतना ही नहीं चालक द्वारा उसे तेज रफ्तार से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खाली कर रहे टैंकर से घुसा देता है। गनीमत यह रही कि टक्कर के बाद कोई चिंगारी नहीं निकली, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।इसी कार ने टैंकर में मारी थी टक्कर।नशे में धुत कार सवार युवकों ने किया हंगामावहीं इस घटना के बाद शराब के नशे में धुत कार सवार युवकों ने हंगामा भी किया, जिसको देखकर पेट्रोल पंप मालिक ने इसकी सूचना उरई कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने शराब के नशे में धुत दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। साथ ही उन्हें कोतवाली ले आई। इस घटना के बारे में अमरनाथ पेट्रोल पंप के मालिक राजीव ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब टैंकर को खाली कराया जा रहा था, उन्होंने कहा कि कहीं आग लग जाती तो उरई शहर में बड़ी घटना घट सकती थी।