मुंबई। श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में मुंबई से सटे वसई पुलिस ने गुरुवार को कहा कि महीने भर पहले मानिकपुर थाने से एक टीम आफताब पूनावाला के घर पर गई थी. पुलिस ने आफताब के परिवार से पूछताछ की थी, तो उसके पिता ने कहा था कि श्रद्धा, आफताब को छोड़कर चली गई है. पुलिस को इस बात का शक है कि आफताब के परिवार को अपने बेटे की करतूत के बारे में कुछ तो जानकारी थी. पुलिस के मुताबिक आफताब के परिवार पर शक इसलिए और गहरा हो जाता है, क्योंकि 15 दिन से वे गुमशुदा हैं. वसई पुलिस के मुताबिक डेटिंग एप ‘बंबल’ पर दोस्ती होने के बाद आफताब हर दिन वसई रेलवे स्टेशन जाता था. वहां पर जब श्रद्धा अपने ऑफिस से आती थी, तो आफताब उसे उसके घर तक छोड़ने जाता था. श्रद्धा ने वर्ष 2019 में अपनी मां को आफताब से अपने अफेयर के बारे में बताया था और उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की इच्छा जताई थी, लेकिन मां ने साफ मना कर दिया था. वसई पुलिस के मुताबिक 2021 में आफताब और श्रद्धा के बीच जमकर झगड़ा हुआ था. नौबत ये आ गई थी कि श्रद्धा ने इसकी जानकारी अपने दोस्त लक्ष्मण नाडर को दी और उसको अपने घर बुलाया था. फिर वह उसके साथ चली गई थी. हालांकि, दो दिनों के बाद वह फिर से आफताब के साथ रहने आ गई थी. श्रद्धा घर में कुछ भी होने पर नाडर और सुबिन के साथ सारी बातें शेयर करती थी. लक्ष्मण नाडर को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन सुबिन अभी तक सामने नहीं आया है. उधर आफताब ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि उसने श्रद्धा की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को जलाया था और शव के 35 टुकड़े करके फ्रिज में छिपाया था. उसने पुलिस को यह भी बताया कि शव को डिस्पोज करने के लिए इंटरनेट सर्च किया और वहीं से तरीका सीखा. आफताब के महरौली फ्लैट का वाटर बिल 300 रुपए आया है, जबकि पड़ोसियों का बिल जीरो है. वजह यह कि दिल्ली में 20000 लीटर पानी मुफ्त है. पुलिस जानना चाहती है कि आखिर आफताब ने इतना पानी कहां खर्च कर डाला. श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की 20 से ज्यादा गर्लफ्रेंड थीं, जब वह अपने लिव-इन-पार्टनर के साथ रह रहा था. उसने ‘बंबल डेटिंग एप’से इन लड़कियों के साथ दोस्ती की थी, इनमें से ज्यादातर उसके घर भी आ चुकी थीं और कइयों से उसके नजदीकी संबंध बन गए थे. आफताब ने ये सब श्रद्धा के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए किया था. खबर के मुताबिक यह खुलासा आफताब पूनावाला ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में किया है. पुलिस ने डेटिंग एप ‘बंबल’ को पत्र लिखकर आरोपी के सभी गर्लफ्रेंड्स की जानकारी मांगी है. इन सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
Breaking