हरदोई: हरदोई के बेहटा गोकुल इलाके में जमीन के विवाद में पुलिस की मनमानी सामने आई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं। जिसमें पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। जब पीड़िता पुलिस से शिकायत करने आई। इसी दौरान गांव पहुंचे दो कांस्टेबल ने उनका घर गिराने तक की बात कह दी। इससे परेशान पीड़िता ने एसपी से शिकायत की है।बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम कोठिला सरैया में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसी को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए 2 लोगों का 151 में चालान किया था। पीड़िता प्रेमशिला ने आरोप लगाया है कि दबंग अजय कुमार के बाबा रूपन लाल व पीड़िता के ससुर राम चरण भाई -भाई थे। रूपन बड़े थे, इसलिए खेत उसके बाबा रूपन के नाम चला गया था। जिससे अजय कुमार के पिता के नाम खेत व बाग है। पहले घर में जो बड़ा होता था जमीन उसके नाम चली जाती थी। लेकिन आधी खेती पीड़िता के ससुर रामचरण लगभग 60 वर्ष से करते चले आ रहे थे। पीड़िता के ससुर के हिस्से का बाग और खेत को दबंग जबरदस्ती कब्जा करना चाह रहे हैं।15 नवंबर को अजय कुमार उसके ससुर के हिस्से की जमीन को ट्रैक्टर से जुतवा रहा था। पीड़िता ने खेत जोतने से मना किया तो अजय कुमार उर्फ शेर सिंह, लोकेश वर्मा उर्फ ललित, अभिषेक वर्मा उर्फ बबलू और अंजली देवी लाठी-डंडों से पीटने लगे। वापस घर पहुंचने के पहले दो कांस्टेबल पीड़िता के घर पहुंचे। घर की महिलाओं को धमकाया कि तुम्हारा घर गिरवा देंगे और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।पीड़िता ने बताया इसका वीडियो उसके पास मौजूद है, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। पूरे मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ अंकित मिश्रा ने पीड़िता के मामले को सुना और उनको कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Breaking
संभल में हिंदू परिवारों को वापस मिली जमीन, 47 साल पहले भगाए गए थे; 10 हजार स्क्वायर फीट पर था कब्जा
चुनाव नियमों में संशोधन मामला: जयराम रमेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली तो क्या करेंगी पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर?
IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग, फोटोग्राफी में मास्टर; हरियाणा का छोरा कैसे बन गया गोरख बाबा?
अंबानी, हनी सिंह, पंत…स्टीव जॉब्स की पत्नी ही नहीं, ये हस्तियां भी हैं निरंजनी अखाड़े की शिष्य
आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर EC करे कार्रवाई… शाहदरा में राघव चड्ढा ने निकाला रोड शो
जयपुर की वो जगह, जहां मिलता है भारत के हर कोने का खाना; मसाले से है कनेक्शन
आपके खून-पसीने की कमाई…क्राउड फंडिंग के जरिए 40 लाख का चंदा मिलने पर क्या बोले सिसोदिया
दिल्ली कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट, मुंडका से धर्मपाल तो ओखला से अरीबा खान को टिकट
दारोगा के घर पर लुटेरी दुल्हन का ‘राज’, अब तक 4 को बनाया शिकार; कैसे खुली पोल?