सिवनी: मध्य प्रदेश शासन उच्चशिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर 2022-23 के अंतर्गत संभाग स्तरीय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन डीडीसी कॉलेज छिंदवाड़ा में किया गया था। जिसमें सिवनी जिले के कई खिलाड़ियों ने भाग लिया।जिसमें शासकीय महाविद्यालय छपारा जिला सिवनी के खिलाड़ी प्रियांशु सिंह चौहान पिता प्रवीण सिंह चौहान का ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में चयन हुआ। जो कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय की टीम से खेलेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य व महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने प्रियांशु और सभी चयनित खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।साथ ही साथ महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. गुलाम कादिर खान ने प्रियांशु चौहान को भविष्य के लिए बेहतर खेल के लिए प्रदर्शन की अपेक्षा जताते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है। खेलकूद के क्षेत्र में भी बच्चों को आगे बढ़ने देना चाहिए। जिससे वह न केवल अपने गांव शहर बल के देश और प्रदेश का नाम भी रोशन करते हैं।
Breaking