श्योपुर: शुक्रवार की दोपहर कलेक्टर शिवम वर्मा ने दल बल के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों से चर्चा की और नेत्र शिविर की तैयारियों के बारे में जानकारी ली।बता दें कि 25 नवंबर से 27 नवंबर तक जिला अस्पताल परिसर में सांसद नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। इस तरह के शिविर बड़ौदा, बीरपुर, कराहल और विजयपुर में भी आयोजित किए जाएंगे।यह शिविर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सहयोग से लगाई जाएगी। जिसमें जिले भर के सैकड़ों मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा। जिसकी सारी तैयारियां जोर शोर के साथ की जा रही है।जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर टीएन सिंह, एसडीएम लोकेंद्र सरल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह के पीए अभिषेक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कलेक्टर शिवम वर्मा का कहना है कि, सांसद नेत्र शिविर की तैयारियां की जा रही है, उसी के चलते हैं यह दौरा किया गया है।
Breaking