वेलिंग्टन में खिलाड़ी भी मौसम के मिजाज में ढल गए। पूरे तो नहीं लेकिन भारत-न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी आपस में फिर फुटबॉल खेलते दिखे।देरी हुई तो खिलाड़ी भी मौसम के मिजाज में ढल गए। पूरे तो नहीं लेकिन भारत-न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी आपस में फिर फुटबॉल खेलते दिखे। वैसे क्रिकेट की भाषा में जो ये खेल रहे हैं उसे फूटी कहते हैं।न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन और डेवन कॉनवे तो भारत की तरफ से संजू सैमसन और दीपक हुड्डा खेलते नजर आए। इस दौरान टीम से जुड़े बाकी लोग दर्शक की भूमिका में रहे।इस दौरान शुभमन गिल का अलग ही अंदाज दिखा। जहां पर भारत-न्यूजीलैंड के खिलाड़ी फुटबॉल का करतब दिखा रहे थे। वहीं पर T20I में डेब्यू का इंतजार कर रहे गिल मौसम का अलग ही फील लेते दिखे। वो अपने साथी खिलाड़ी के साथ भागम-भाग करते दिखे।वेलिंग्टन में बारिश के बीच हर खिलाड़ी अपने-अपने तरीके से मुकाबले के शुरू होने का इंतजार करता दिखा। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज कीवी टीम के खिलाड़ी के साथ हंसी ठिठोली करते नजर आए।बारिश ने क्रिकेट में रुकावट डाली तो खिलाड़ियों में खुद को वार्मअप रखने के लिए फुटबॉल का दामन थामा। और, आउटडोर से पहले इनडोर मैच खेला। खैर यहां जो भी जीते, मैदान पर क्रिकेट मैच में जीत ज्यादा महत्वपूर्ण है।
Breaking