अंबाला। हरियाणा के अंबाला जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत अंत्योदय परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। अंबाला जिले में 1 लाख 20 हजार ऐसे परिवार हैं, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है।स्वास्थ्य विभाग अब इन अंत्योदय परिवारों के हेल्थ कार्ड बनाएगा। यही नहीं, 21 नवंबर को अंबाला सिटी, अंबाला कैंट और नारायणगढ़ समेत 7 जगहों पर मेगा कैंप लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग अभी से तैयारियों में जुट गया है।21 नवंबर को इन जगह लगेंगे मेगा कैंपजिला नोडल ऑफिसर डॉ. सुखप्रीत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 नवंबर को सिविल अस्पताल अंबाला सिटी, सिविल अस्पताल अंबाला कैंट, सिविल अस्पताल नारायणगढ़, CHC मुलाना, बराड़ा, शहजादपुर और चौड़मस्तपुर में मेगा कैंप लगाए जाएंगे। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पहले दिन 100 लोगों को हेल्थ कार्ड वितरित करेंगे। DC डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है और परिवार पहचान पत्र में यह राशि दर्शाई गई है, ऐसे सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुखप्रीत सिंह।ये डॉक्यूमेंट जरूरीजिला सूचना अधिकारी उज्जवल वर्मा ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होगी। कार्ड बनवाने के लिए फैमिली आईडी और आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य है। लाभार्थी आज ही अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या आयुष्मान मित्र के पास जाकर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।अंबाला में 38 अस्पतालों में 5 लाख तक होगा निशुल्क इलाजबता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी व सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार 5492 मरीजों का सरकारी और 22,195 लोगों ने प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराया।अंबाला जिले में 8 सरकारी अस्पतालों के अलावा 30 प्राइवेट अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जिले भर के 70 हजार परिवारों के 3.40 लाख लोग आयुष्मान भारत योजना में शामिल किए गए थे, लेकिन इनमें से मात्र 1.45 लाख लाभार्थियों का ही आयुष्मान कार्ड बन पाए थे। स्वास्थ्य विभाग ने इस बार सौ फीसदी आयुष्मान कार्ड बनाने का टारगेट रखा है।
Breaking
असम में महिलाएं इंसान को बकरी बना देती हैं… CMO के रडार पर आने पर यूट्यूबर ने मांगी माफी
जम्मू-कश्मीर बारामूला में आतंकवादियों के तीन मददगार गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
पार्षद पुत्र के बर्थडे में शराब और शबाब का कॉकटेल, अचानक पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ…
सर्वे के दौरान हुए थे दंगे, अब कमेटी ही क्यों गिराने लगी मस्जिद की दीवार?
छत्तीसगढ़: संगठन में अंदरूनी कलह से परेशान, 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
गाजीपुर में बिजली बिल वसूलने गई सरकारी टीम, गांव वालों ने मोबाइल छीना फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
लवली कंडारा केस में CBI की इंट्री, पुलिस की बढ़ी मुश्किलें, सीआई सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, लखनऊ से लेकर पटना और पानीपत तक ओला-बारिश; कोहरे की गिरफ्त में होंगे ये...
सूट-बूट में आए चोर, ताला तोड़ा और उड़ा लिया 30 लाख का माल; वीडियो देखकर हैरत में पड़ी पुलिस
लॉस एंजलिस आग का क्या है गाजा कनेक्शन, अमेरिका को क्यों कोस रही दुनिया?