सुनामी एक्सप्रेस।
अजीत श्रीवास्तव-
भोरे थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहो से 11 नसेबाजो को भोरे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।हालाकि यह पूरी करवाई भोरे पुलिस ने थाना इलाके के अलग-अलग स्थानों से की है,
जिन शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें खजुरहा मिश्र निवासी वालिस्टर गोड का पुत्र दीपक कुमार, वही सिसइ वाजार से बनकटा मल निवासी कपिल देव चौहान का पुत्र सुभास चौहान, लहवर् चौहान का पुत्र पप्पू चौहान, बनकटा जगदीश निवासी रामवृक्ष चौहान का पुत्र दिनेश चौहान,सिसइ तीरमुहानी से रामपुर निवासी रमेश्वर बैठा का पुत्र गोरख कुमार बैठा, सिसइ दक्षिण टोला निवासी मुन्ना मिश्र का पुत्र पवन मिश्र, सिसइ नया टोला निवासी रामअवतार कुशवाहा का पुत्र रवि कुमार कुशवाहा, बौधिया से बैकुंठपुर निवासी स्व० रामनाथ नोनिया का पुत्र श्री पति नोनिया, सिसइ बजार निवासी इंद्राशन साह का पुत्र ओमप्रकाश मदेशिय, सुमेरी छापर निवासी स्व० विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र महाराजा गुप्ता, रेडवरिया तिवारी निवासी हरेराम गुप्ता का पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता, को गिरफ्तार किया गया है वही सभी आरोपियों से थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव पूछताछ कर रहे हैं।