लुधियाना: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के बेटे अजयवीर सिंह और उसके दोस्त सुरिंदरपाल पर 2 बदमाशों ने बीती रात पिस्टल तान दी। अजयवीर लालपुरा चंडीगढ़ से किसी समारोह में शामिल होकर वापस अपने कलवा फार्म लौट रहा था। इस दौरान स्विफ्ट कार उनकी पीछा करने लगी और बैंसा अड्डे के पास बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और पिस्टल दिखा उतरने को कहने लगे।इतने में उस युवक से कहासुनी होने लगी। कुछ देर बाद PCR मौके पर आ गई और बदमाश फरार हो गए। सुरिंदरपाल ने बताया कि वह अजयवीर के साथ समारोह से वापस आ रहा था। उसी दौरान स्विफ्ट कार ्रउनका पीछा करने लगी। उन्हें संदेह हुआ, लेकिन उन्होंने अनदेखा कर दिया।गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिशबैंसा चौक के पास बदमाशों ने उनकी गाड़ी के बराबर गाड़ी लगा टक्कर भी मारने की कोशिश की। इसके पश्चात बदमाशों ने गाड़ी के सामने गाड़ी रोक दी और जान से मारने की नियत के साथ पिस्टल तान दी। मौके पर पुलिस आने का पता चलते बदमाश भाग गए।आरोपियों की हुई पहचानबदमाशों की पहचान जसप्रीत सिंह और जसकरण सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जसकरण सिंह आप पार्टी के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ का भांजा है। पुलिस प्रशासन से मांग की जा रही है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
Breaking