चंडीगढ़: साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों ने राज्य के हेल्थ डाटा को सुरक्षित रखने की सलाह दी है।हरियाणा के विभागों को साइबर अटैक से सुरक्षित करने के लिए सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। डाटा सिक्योरटी के लिए राज्य के सीनियर IAS ऑफिसर्स को साइबर सिक्योरटी का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इसके लिए सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित की जा रही हैं। इसमें वह डाटा सिक्योरिटी की बारीकियों से रूबरू हो रहे हैं। साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों ने राज्य के हेल्थ डाटा को सुरक्षित रखने की सलाह दी है।IAS को अपग्रेड होने की जरूरतहरियाणा के मुख्य सचिव (CS) संजीव कौशल ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को समय-समय पर इस क्षेत्र के अपने कौशल को और अधिक अपग्रेड करने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि स्वयं PM भी अपने देश के IAS अधिकारियों को परिश्रमी बता चुके हैं।हरियाणा IAS ऑफिसर्स के सचिव अमित अग्रवाल सेमिनार में साइबर सिक्योरिटी पर अभी तक किए गए कामों की जानकारी देते हुए।विभागों में साइबर एक्सपर्ट भर्ती की तैयारीसाइबर एक्सपर्ट के अनुसार साइबर-सिक्योरिटी एक चुनौती बन गई है। बताया गया 80 प्रतिशत हैकर्स देश के अंदरूनी हिस्से के ही होते हैं जो कि डाटा को हैक करते हैं। विशेषज्ञों ने हरियाणा के अधिकारियों को सुझाव दिया है कि प्रत्येक विभाग में कम से कम 2-3 स्किल्ड कर्मचारियों की भर्ती की जानी चाहिए।साथ ही ऑफिसर्स को साइबर-अटैक्स के विभिन्न उदाहरण देते हुए डाटा की सिक्योरिटी के प्रति सचेत रहने के लिए आगाह किया गया।अब तक 3 हो चुके सेमिनारहरियाणा IAS ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव एवं हरियाणा CM के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के बाद एसोसिएशन का यह तीसरा सेमिनार है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से IAS अधिकारियों का आपस में मिलन हो जाता है वहीं उनके ज्ञान में भी वृद्धि होती है।
Breaking