फीफा विश्व कप के दूसरे दिन सोमवार को नीदरलैंड ने जीत के साथ शुरुआत की है। उसने ग्रुप-ए में सेनेगल को 2-0 से हराया। नीदरलैंड के लिए कोडी जैक्पो और डेवी क्लासेन ने एक-एक गोल किए। सेनेगल की टीम ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह एक भी गोल नहीं कर सकी।विश्व कप 2022 में पहली बार बराबरी का मुकाबला खेला गया। इस मैच में 2010 विश्व कप की उपविजेता टीम नीदरलैंड और अफ्रीकन चैंपियन सेनेगल की टीम आमने-सामने हुई। नीदरलैंड ने इस मैच में सेनेगल को 2-0 से हरा दिया। उसके लिए कोडी जैक्पो और डेवी क्लासेन ने एक-एक गोल किए।सेनेगल ने पूरे मैच में पकड़ बनाए रखी, लेकिन अंत में नीदरलैंड ने बाजी मारी। पहला हाफ 0-0 की बराबरी पर छूटा था। दूसरे हाफ में भी 83 मिनट तक गोल नहीं हुआ तो लगा कि मैच ड्रॉ हो जाएगा, लेकिन नीदरलैंड के प्लेयर ऑफ द ईयर कोडी जैक्पो ने टीम को 84वें मिनट में शानदार हेडर के जरिए 1-0 की बढ़त दिला दी। इंजरी टाइम (90+9वें) में डेवी क्लासेन ने गोल कर टीम को 2-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी।इस हार के साथ सेनेगल का 2002 और 2018 के विश्वकप के अपने पहले मैच में उलटफेर करने का सिलसिला टूट गया। सेनेगल ने 2002 में गत विजेता फ्रांस को 1-0 से और 2018 में पोलैंड को 2-1 से पराजित किया। इसके साथ ही नीदरलैंड का 28 साल से ग्रुप मैचों में अपराजित रहने का सिलसिला भी बरकरार रहा।
Breaking