चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के विशेष जांच एजेंसी स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) को xr 28 अक्तूबर को ही भरोसेमंद इनपुट्स मिल गए थे कि पंजाब में हालात खराब करने की साजिश रची जा रही है। कुछ संदिग्ध पाकिस्तान की ISI के आदेशों पर देश में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के लीडरों और राजनेताओं को निशाना बना सकते हैं।इससे पंजाब में दंगे पैदा हो सकते हैं और शांति खराब हो सकती है। इस इनपुट के 6 दिन बाद पंजाब में शिव सेना टकसाली नेता सुधीर सूरी की हत्या की गई और उसके 4 दिन बाद बरगाड़ी बेअदबी के आरोपी डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह को गोलियां मारी गई थी। प्रदीप हत्याकांड में एक शूटर को कथित रूप से 20 हजार रुपए देने के मामले में एक शख्स को पकड़ा गया था।उस शख्स की पहचान पंजाब यूनिवर्सिटी में गांधीयन एंड पीस स्टडीज विभाग के स्टूडेंट संगरूर निवासी हर्षवीर सिंह बाजवा के रूप में हुई। पंजाब में हालात बिगाड़ने वाले 10 संदिग्धों के खिलाफ बीते 28 अक्तूबर को IPC की धारा 153, 153 ए, 212, 216, 120बी तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज हुआ था।डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की बीते 10 नवंबर को फरीदकोट में गोलियां मार हत्या की गई थी।इन संदिग्धों पर हालात खराब करने का शकSSOC, मोहाली विंग ने जिन संदिग्धों पर पंजाब के हालात खराब करने का शक जताया है, उनमें तरनतारन का तरसेम सिंह है, जिसका दूसरा पता दुबई का है। दूसरा नाम लोधीपुर, आनंदपुर साहिब का जगरूप सिंह उर्फ रूप है, जिसका दूसरा पता अमेरिका का है।तीसरा संदिग्ध बाघापुराना, मोगा का अमृतपाल सिंह उर्फ अैमी है। उसका दूसरा पता फिलिपींस है। चौथा संदिग्ध जीरा, फिरोजपुर का मनप्रीत सिंह हैं, जिसका दूसरा पता फिलिपींस है। 5वां फाजिल्का का हरजोत सिंह है, जिसका दूसरा पता अमेरिका का है।छठा संदिग्ध भी फिरोजपुर का हरप्रीत सिंह है, जिसका दूसरा पता इटली का है। 7वां संदिग्ध अमृतसर का अमनदीप सिंह उर्फ अमन खालिस्तानी है, जिसका दूसरा पता मलेशिया का है। 8वां संदिग्ध तरनतारन का गुरपिंदर सिंह उर्फ पिंदा है।वहीं 9वां संदिग्ध भी तरनतारन का गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी है। 10वां आरोपी हरियाणा के झज्जर का दीपक कुमार है। इसके अलावा मामले में एक अज्ञात संदिग्ध भी FIR में शामिल किया गया था।बीते 4 नवंबर को शिव सेना नेता सुधीर सूरी की अमृतसर में हत्या कर दी गई थी।हथियार सप्लाई करके अपराधियों को पनाहमिली जानकारी के मुताबिक, संदिग्धों में से तरसेम मौजूदा समय में दुबई में है। वहीं जगरूप और हरजोत अमेरिका में हैं। अमृतपाल, मनप्रीत फिलिपींस में हैं। एक अन्य हरप्रीत इटली में है। अमनदीप सिंह मलेशिया में है। वहीं गुरपिंदर, गुरप्रीत और दीपक देश में ही हैं।SSOC को एक खूफिया सूचना मिली थी कि यह संदिग्ध पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में अपने कई साथियों को गैरकानूनी ढंग से हथियार और फंडिंग करवा चुके हैं। वहीं कई आपराधिक मामलों में भगौड़ों को ठहराने का प्रबंध भी करवा चुके हैं।SSOC के मुताबिक, उसके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से भी लिंक हैं और आतंक पैदा करने के लिए पैसे जुटाने में उसका रोल सामने आया है। बाजवा मूलरूप से पंजाब के संगरूर जिले का रहने वाला है। गत 10 नवंबर को प्रदीप की पंजाब के कोटकपूरा में 6 हमलावरों द्वारा गोलियां मार हत्या की गई थी।हर्षवीर को हाल ही में मोहाली SSOC ने गिरफ्तार किया था।सेक्टर-37 में रह रहा था हर्षवीरहाल ही में काबू किए गए हर्षवीर सिंह बाजवा के कनाडा में छिपे लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ से भी संपर्क में होने की बात सामने आई थी। गोल्डी बराड़ ने पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। बाजवा चंडीगढ़ के सेक्टर-17 से पकड़ा गया था और सेक्टर-37 में रह रहा था।हर्षवीर को अमेरिका, इटली, दुबई और फिलिपींस जैसे देशों से पैसा आ रहा था। यह रकम ISI के इशारे पर पंजाब समेत देश के अन्य हिस्सों में काम कर रहे स्लीपर सेल के लिए गोला-बारूद जुटाने के लिए थी। हर्षवीर पाकिस्तान में छिपे आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा हरीके के संपर्क में भी बताया गया था।
Breaking
दिल्ली: 2024 में कम हुए अपराध, संजय राउत ने आंकड़ों पर उठाए सवाल
दिल्ली चुनाव: बंगले के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी के मंत्री, संजय सिंह का बड़ा खुलासा
-30 डिग्री मे चल सकेगी देश की ये पहली वंदे भारत ट्रेन, बर्फ जमने की समस्या भी दूर, देखें वीडियो
लोहा फैक्ट्री में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, 40 घंटे में मलबा हटाया गया, एक इंजीनियर सहित चार मजदूरों की ...
प्रयागराज: महाकुंभ में बच्ची को दी थी संन्यासी की दीक्षा, महंत अखाड़े से निष्कासित; बनाया था शिष्य
अहमदाबाद: क्लास में जाते समय 8 साल की बच्ची को आया हार्ट अटैक, स्कूल में ही हो गई मौत; CCTV में कैद ...
शाहरुख-सलमान के साथ काम कर चुके टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, एक्टर की हालत गंभीर
इमारतें खाक-11 मौतें, अरबों का नुकसान…कैलिफोर्निया की आग ने अमेरिका को हिलाकर रख दिया
पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में लाया बारिश, दिल्ली-हरियाणा में भी IMD का अलर्ट, जानें अगले 2 दिनों का म...
कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट