हरियाणा : रोहतक के गांव रुड़की में दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच के सिपाही प्रदीप की सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर आते ही मौत हो गई। सिपाही ने आत्महत्या की या वह किसी वारदात का शिकार हुआ यह अभी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस को परिजनों के बयानों का इंतजार है।
आईएमटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश चंद ने बताया कि सोमवार रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि रुड़की गांव निवासी 33 वर्षीय प्रदीप कुमार दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच में सिपाही के तौर पर कार्यरत था। रात 8 बजे उसने अपनी पत्नी को फोन करके कहा कि अच्छी तरह से खाना बना लेना। करीब 12 बजे जब घर पहुंचा तो अचानक उसकी पत्नी को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। घर वाले कमरे में पहुंचे तो प्रदीप लहूलुहान हालत में गिरा हुआ था। परिजन उसे लेकर पीजीआई पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि अब तक परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। बयान दर्ज होने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई होगी, तभी पोस्टमार्टम कराया जा सकेगा। सिपाही प्रदीप ने आत्महत्या की या उसे किसी ने गोली मारी है यह खुलासा मामले की जांच के बाद ही पता लग सकेगा।