गैंगस्टर का पिस्तौल विदेश से लौटे दोस्त से मिला, गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव कीमां भैणी निवासी परमिंदर सिंह के रूप में हुई
लुधियाना: गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव कीमां भैणी निवासी परमिंदर सिंह के रूप में हुईगैंगस्टर काला हवास की हत्या से पहले उसका एक अवैध पिस्तौल उसी के एक दोस्त के पास था जिसको उसने खेतों में दबाया हुआ था। इसी के दौरान वह विदेश चला गया और काला हवास की लुधियाना में हत्या कर दी गई। खेतों में पिस्तौल दबाने वाला युवक कई सालों के बाद कुछ दिन पहले इंडिया वापस लौटा तो उसने उक्त पिस्तौल को खेतों में से निकाला जिसकी सूचना पुलिस को लगी। थाना कूमकलां की पुलिस में उक्त आरोपी को पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव कीमां भैणी निवासी परमिंदर सिंह के रूप में हुई है।थाना कूमकलां के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनको सूचना मिली कि इलाका में एक युवक विदेश से कई सालों बाद वापस लौटा है जिसके पास देसी पिस्तौल और कारतूस हैं। सूचना के आधार पर उन्होंने अपनी गया। गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में उक्त युवक परमिंदर सिंह ने बताया कि वह गैंगस्टर काला हवास का बचपन का दोस्त है। काला हवास ने उसको कई सालों पहले यह पिस्तौल और कारतूस दिया था। इसको वह खेतों में दबाकर विदेश चला गया जबकि उसके बाद काला हवास की हत्या कर दी गई। तब से लेकर परमिंदर सिंह विदेश में ही था और अब वापस लौटा है।