कोरबा में रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त छत्तीसगढ़ By Ajay Kumar Dubey On Nov 22, 2022 छत्तीसगढ़ के कोरबा में माइनिंग विभाग की टीम ने अवैध रूप से रेत परिवहन कर ले जा रहे दो ट्रैक्टर सोमवार को जब्त किए हैं। दोनों ट्रैक्टर लीलाधर नदी में से रेत का उत्खनन कर ले जा रहे थे। यह कार्रवाई जिला माइनिंग अधिकारी के निर्देश पर की गई है। जानकारी के मुताबिक, सराई सिंगार माइनिंग बेरियर पर टीम ने दोनों ट्रैक्टर पकड़े हैं। बताया जा रहा है कि विभाग को लीलाधर नदी से अवैध रूप से रेत परिवहन की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर रुकवा लिया। पूछताछ में पता चला कि रेत बेरिया लेकर जा रहे थे। Share