डेंगू को लेकर स्कूलों में चलाई गई जागरूकता मुहिमजिला जालंधर में बेशक कोरोना के मामले न के बराबर हो गए हैं लेकिन अब डेंगू ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। दिन प्रतिदिन जिले में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस पर नकेल डालने के लिए हेल्थ विभाग जागरूकता अभियान चलाया है। साथ ही पूरे जिले में विभिन्न टीमें बनाकर डेंगू मच्छर के लारवा की चैकिंग शुरू की है। स्कूलों से लेकर गली मोहल्लों में जाकर हेल्थ विभाग के कर्मचारी और अधिकारी लोगों को डेंगू मच्छर के बारे में जागरूक कर रहे हैं।जिले में 371 पर पहुंचा डेंगू के शिकार हुए मरीजों का आंकड़ाजिला जालंधर में डेंगू मच्छर के शिकार लोगों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। जिले में डेंगू से पीड़ित 371 लोग हेल्थ विभाग के रिकार्ड में दर्ज हो चुके हैं। यह वो मरीज हैं जो सरकारी स्तर पर अपने टेस्ट करवा कर इलाज करवा रहे हैं। जबकि बहुत सारे ऐसे मरीज भी हैं जो सरकारी के बजाय निजी अस्पतालों या क्लिनिकों में अपना इलाज करवा रहे हैं। ऐसे कितने मरीज हैं इनका कोई आंकड़ा नहीं है। डेंगू का ज्यादा प्रकोप शहरी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। 371 कुल रिपोर्ट हुए मामलों में से 216 मामले शहरी क्षेत्रों के हैं जबकि 155 डेंगू का मामले ग्रामीण क्षेत्रों से हैं।घर-घर जाकर चैक किया जा रहा डेंगू का लारवाहेल्थ विभाग ने डेंगू का प्रकोप बढ़ते ही लारवा की चेकिंग के लिए टीमों को भी ग्राउंड में उतारा है। टीमें लोगों को घरों में जाकर उनके फ्रिज-कूलरों और छतों पर टायर या अन्य सामान जिसमें पानी जमा हो उसमें डेंगू का लारवा ढूंढ रही है। शहर में भी डेंगू के प्रकोप को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग भी करवाई जा रही है। जिला जालंधर में अभी तक 2,06,479 घरों में चैकिंग के लिए सर्वे किया गया। इनमें से शहरी क्षेत्र 1,06,087 घरों और 1,00,392 ग्रामीण क्षेत्र के घरों में सर्वे किया गया। जिले में 1890 घरों में डेंगू मच्छर का लारवा पाया गया है। उन्होंने कहा कि लारवा को वहीं पर नष्ट कर दिया गया।दो हफ्तों में बढ़े 152 मामलेजिला जालंधर में नवंबर में शुरुआती हफ्ते में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 219 था। लेकिन इसके एक हफ्ते के बाद ही इसमें 107 नए मरीजों की बढ़ोतरी हुई और यह आंकड़ा 326 पर जा पहुंचा। अब दो हफ्तों के बाद मरीजों की संख्या में 152 अंकों का इजाफा हुआ है। इसमें शहरी क्षेत्र के मरीज ज्यादा है। अब जिले में 152 के नए आंकड़े के साथ डेंगू के मरीजों का कुल आंकड़ा 371 पर जा पहुंचा है।
Breaking
कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट
दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी
विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी
दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा
गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना
बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार
IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?
पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए
‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?