अजीत श्रीवास्तव- सुनामी एक्सप्रेस
गोपालगंज।भोरे में मंगलवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर हुए गोलीकांड मामले में पीड़ित के बयान पर,भोरे पुलिस ने कुख्यात राजा भगत सहित आधा दर्जन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है, वहीं थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कुख्यात राजा भगत की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी तेज कर दी है,
गोलीकांड में जख्मी स्थानीय थाना क्षेत्र के शुक्ल डूमर गांव निवासी शत्रुघ्न भगत ने यह आरोप लगाया है कि
मंगलवार की दोपहर वह दुकान पर बैठा था,की इसी बीच
दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसे गोली मार दी,
और वहां से हथियार लहराते फरार हो गए, शत्रुघ्न भगत ने अपने बयान में यह भी कहा है कि वर्ष 2012 में छठ पूजा के मौके पर फुलवरिया में उसके भाई बृजकिशोर भगत को गोली मार दी गई थी. वर्ष 2013 में गोपालगंज कोर्ट में पिता सुभाष भगत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शत्रुघ्न भगत के चाचा माया भगत अपने परिवार के साथ उचकागांव थाना क्षेत्र के अरना में रहते हैं. उनके द्वारा लगातार यह धमकी दी जा रही थी कि अपने हिस्से की जमीन भी उनके नाम कर दें. इसी बात को लेकर मंगलवार को राजा भगत, कृष्णा भगत, बलिराम भगत और पिंटू भगत दो बाइक पर सवार होकर आए और जान से मारने की नियत से गोली चलाई. इस घटना में माया भगत और प्रभावती देवी का हाथ होना भी बताया गया है. मामले को लेकर पुलिस ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर राजा भगत सहित अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।