इंदौर: इंदौर के भंवरकुआ में एक सड़क हादसे में MBA स्टूडेंट की मौत हो गई। वह रात में अपने दोस्त से मिलने गया था। इस दौरान वापस आते समय सड़क पर टहल रहे दो लोगों के अचानक सामने आने से उसने बाइक का ब्रेक लगा दिया। इस हादसे में सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई।भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक घटना विष्णुपुरी इलाके की है। यहां दीपेश (23) पुत्र गुलाब सिंह ठाकुर को सड़क हादसे में घायल होने के बाद एमवाय अस्पताल लेकर आया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दीपेश इंदौर के आईएमआई कॉलेज से MBA की पढ़ाई कर रहा था। वह चार सालों से इंदौर में रहकर बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ा रहा था। रात में उसके साथ 10वीं क्लास का एक स्टूडेंट भी था। जिसे चोट नहीं आई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।दो माह पहले ही ली थी नई बाइकरिश्तेदार राकेश ने बताया कि दो माह पहले ही दीपेश ने नई पल्सर बाइक ली थी। रात में वह मयूर नगर से अपने दोस्त से विष्णुपुरी इलाके में मिलने गया था। इस दौरान दो लोग सड़क पर टहल रहे थे। अचानक बाइक के सामने आने से दीपेश ने अगला डिस्क ब्रेक लगा दिए। इससे बाइक स्लिप हो गई। इसके चलते उसके सिर में चोट आई थी। दीपेश मूल रूप से दमोह के पास हरदुआ का रहने वाला है। उसके पिता एक फेक्टरी में काम करते हैं। वहीं मां गृहिणी और छोटा भाई माता-पिता के साथ ही रहकर पढ़ाई कर रहा है।
Breaking