सिख संगठनों ने साहिबजादों को एनिमेंशन में दिखाने पर विरोध जाताया, SGPC ने मान्यता देने से किया इंकार
अमृतसर: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री नई रिलीज होने जा रही फिल्म दास्तान-ए-सरहिंद पर कुछ सिख संगठनों ने ऐतराज जता दिया है। जिसके बाद अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने भी इस फिल्म को मान्यता ना देने की बात कही है। सिख संगठनों का आरोप है कि इस फिल्म में साहिबजादों को ऐनिमेशन में दिखाया गया है।दास्तान-ए-सरहिंद फिल्म का टाइटल।पंजाबी एक्टर गुरप्रीत घुग्गी इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार गुरप्रीत घुग्गी विदेश में बसे हैं और उनके बच्चे को सिख इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं। जिसके लिए गुरप्रीत घुग्गी अपने बेटे को पंजाब लाते हैं और साहिबजादों के बलिदान के बारे में बताता और गुरुधामों के दर्शन करवाता है।संगरूर में फिल्म के खिलाफ किया गया प्रदर्शन।ऐनिमेशन में दिखाए गए हैं साहिबजादेयूं तो यह फिल्म पंजाब व पंजाब के हालातों को बयान करती हैं। लेकिन जब गुरप्रीत घुग्गी के बेटे को सिख इतिहास व साहिबजादों के बारे में बताना शुरू किया जाता है तो वे सारा रोल ऐनिमेशन में दिखाया गया है। जिस पर सिख संगठन बीते कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।SGPC ने नहीं दी मान्यताSGPC के वक्ता हरभजन सिंह ने कहा कि धार्मिक मुद्दों पर बनी फिल्म सिख श्रद्धालुओं की आस्था के साथ जुड़ी होती है। SGPC कभी भी बिना सोच विचार किए, धार्मिक फिल्मों को मान्यता नहीं देती। इस फिल्म को अभी तक SGPC की तरफ से मान्यता नहीं दी गई है।