स्कूलों के समीप तंबाकू और उनसे बने उत्पाद बेचने वालों का कटा चालान, तंबाकू नियंत्रण टीम ने दी हिदायत
शहडोल: जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम सिंहपुर क्षेत्र के कई विद्यालयों का तंबाकू नियंत्रण टीम ने आज गुरुवार को भ्रमण किया गया। इस दौरान तंबाकू नियंत्रण टीम ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को तंबाकू, सिगरेट जैसे अन्य धूम्रपान सामग्री का उपयोग नहीं करने की समझाइश दी।साथ ही तंबाकू नियंत्रण टीम के नोडल अधिकारी डॉ. पुनीत श्रीवास्तव व फूड ऑफिसर रामेंद्र सोनी ने मध्य प्रदेश शासन के मापदंडों के अनुसार विद्यालय के बाहर सिगरेट, तंबाकू व इनसे बने अन्य उत्पाद बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की। जिसमें दुकानदारों का 500 रुपए का चालान काटा गया और उन्हें हिदायत दी गई कि आगे स्कूल के समीप इन उत्पादों की बिक्री न करें।