Breaking
असम में महिलाएं इंसान को बकरी बना देती हैं… CMO के रडार पर आने पर यूट्यूबर ने मांगी माफी जम्मू-कश्मीर बारामूला में आतंकवादियों के तीन मददगार गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद पार्षद पुत्र के बर्थडे में शराब और शबाब का कॉकटेल, अचानक पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ… सर्वे के दौरान हुए थे दंगे, अब कमेटी ही क्यों गिराने लगी मस्जिद की दीवार? छत्तीसगढ़: संगठन में अंदरूनी कलह से परेशान, 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर गाजीपुर में बिजली बिल वसूलने गई सरकारी टीम, गांव वालों ने मोबाइल छीना फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा लवली कंडारा केस में CBI की इंट्री, पुलिस की बढ़ी मुश्किलें, सीआई सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, लखनऊ से लेकर पटना और पानीपत तक ओला-बारिश; कोहरे की गिरफ्त में होंगे ये... सूट-बूट में आए चोर, ताला तोड़ा और उड़ा लिया 30 लाख का माल; वीडियो देखकर हैरत में पड़ी पुलिस लॉस एंजलिस आग का क्या है गाजा कनेक्शन, अमेरिका को क्यों कोस रही दुनिया?

दो दिन पहले थाना पहुंचकर जताई थी आशंका, पुलिस ने कुछ नहीं किया

Whats App

ग्वालियर: जिसके बुरी तरह घायल होने के बाद भी दो दिन में पुलिस मामला दर्ज नहीं कर सकीमुरार के काशीपुरा की घटनाएक ट्रेवल्स एजेंसी के संचालक पर उसकी ही पत्नी ने अपने दोस्तों से हमला कराया है। हमलावरों ने उसे काशीपुरा में घेरकर कातिलाना हमला किया है। मुंह में ईंट, पत्थर व घूसें मारे गए हैं। जिससे पूरा चेहरा बिगड़ गया है। इतना ही नहीं घायल युवक ने हमला होने से दो दिन पहले मुरार थाना में लिखित आवेदन देकर अपने ऊपर हमले की आशंका जताई थी। धमकी दे रहे हमलावरों को नाम भी बताए थे, लेकिन पुलिस ने इस मामले में लापरवाही दिखाते हुए कोई एक्शन नहीं लिया।इसका नतीजा बदमाशों के हौसला बढ़ा और उन्होंने ट्रेवल्स एजेंसी संचालक को जमकर पीटा है। हद तब हो गई जब पुलिस ने घायल का मेडिकल कराने के बाद दो दिन बाद भी FIR दर्ज नहीं की है। पुलिस अभी जांच करने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि पत्नी ने भी थाना आकर पति के खिलाफ शिकायत की है।मुरार काशीपुरा निवासी 38 वर्षीय सतेन्द्र सिंह राजपूत ट्रेवल्स एजेंसी चलाते हैं। पिछले कुछ समय से पत्नी किरन राजपूत से उनका विवाद चल रहा है। दोनों के बीच का विवाद कोर्ट में भी विचाराधीन है। यही कारण है कि दो बेटों को लेकर कुछ दिन से सतेन्द्र बड़ागांव खुरैरी अपने गांव के मकान पर रहते हैं। जो मकान काशीपुरा में उन्होंने खरीदा था उसमें सतेन्द्र की पत्नी रहती है। दोनों के बीच विवाद का कारण सतेन्द्र को अपनी अनुपस्थिति पत्नी का दोस्तों से मिलना जुलना है। सतेन्द्र ने बताया कि पिछले कुछ दिन से उसकी पत्नी के दोस्त वीनू उर्फ विकस राजपूत, कालू राजपूत, अनिल उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। लगातार धमकी मिलने और घर के आसपास पत्नी के दोस्तों की घेराबंदी के कारण सतेन्द्र छुपकर घूम रहा था। 23 नवंबर को वह काशीपुरा में अपने घर को देखने के लिए पहुंचा तो वहां पर वीनू, कालू, अनिल व दो अन्य ने उस पर हमला कर दिया। लाठी-डंडे और लात-घूसों से जमकर पीटा। कार का कांच भी तोड़ दिया। पिटते-पिटते जब वह बेहोश हो गया तो हमलावर भाग गए। घटना की शिकायत करने मुरार थाना पहुंचे तो पुलिस ने लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए सिर्फ घायल का मेडिकल कराने के बाद अदम चैक काटकर रवाना कर दिया। पीड़ित का कहना है कि उसकी जान खतरे में हैं उस पर फिर हमला हो सकता है। हमलावर आजाद घूम रहे हैं।हमले से दो दिन पहले पुलिस को जताई थी आशंका- घायल सतेन्द्र का कहना है कि हमले से 3 दिन पहले भी हमलावर उसके घर आए थे। पर वह घर में छुप गया था। उस समय DIAL 100 को सूचना दी थी, लेकिन डायल 100 भी मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद अगले दिन मुरार थाना पहुंचकर सतेन्द्र ने खुद पर हमला होने की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस ने वहां भी कोई एक्शन नहीं लिया। जिनके नाम लिखे थे उनको थाना बुलाकर पूछताछ नहीं की। जिसका नतीजा दो दिन पहले सतेन्द्र पर कातिलाना हमला हो गया। पर हद तो तब हो गई लहूलुहान होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।पुलिस का कहना- इस मामले में थाना प्रभारी मुरार शैलेन्द्र भार्गव का कहना है कि क्या मामला है अभी दिखवा रहे हैं। घायल की पत्नी भी अपने भाई के साथ आई थी और मारपीट की शिकायत की है। जांच करवा रहे हैं।

असम में महिलाएं इंसान को बकरी बना देती हैं… CMO के रडार पर आने पर यूट्यूबर ने मांगी माफी     |     जम्मू-कश्मीर बारामूला में आतंकवादियों के तीन मददगार गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद     |     पार्षद पुत्र के बर्थडे में शराब और शबाब का कॉकटेल, अचानक पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ…     |     सर्वे के दौरान हुए थे दंगे, अब कमेटी ही क्यों गिराने लगी मस्जिद की दीवार?     |     छत्तीसगढ़: संगठन में अंदरूनी कलह से परेशान, 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर     |     गाजीपुर में बिजली बिल वसूलने गई सरकारी टीम, गांव वालों ने मोबाइल छीना फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा     |     लवली कंडारा केस में CBI की इंट्री, पुलिस की बढ़ी मुश्किलें, सीआई सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज     |     उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, लखनऊ से लेकर पटना और पानीपत तक ओला-बारिश; कोहरे की गिरफ्त में होंगे ये 10 राज्य     |     सूट-बूट में आए चोर, ताला तोड़ा और उड़ा लिया 30 लाख का माल; वीडियो देखकर हैरत में पड़ी पुलिस     |     लॉस एंजलिस आग का क्या है गाजा कनेक्शन, अमेरिका को क्यों कोस रही दुनिया?     |