उर्फी जावेद इन दिनों एमटीवी के पॉपुलर शो स्पिलिट्सविला 14 में अपना जलवा बिखेर रही हैं। अब अभिनेत्री अपने फैशन की वजह से कम बल्कि शो की वजह से ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में उर्फी जावदे शो के एक कंटेस्टेंट कशिश ठाकुर पर अपना गुस्सा निकालते नजर आ रही हैं।उर्फी और कशिश का यह वीडियो देख उनके फैंस हैरान हैं। क्योंकि अभी तक यह दिखाया गया था कि उर्फी और कशिश के बीच सब कुछ सही है। इतना ही नहीं, दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे थे। लेकिन, दोनों के बीच कुछ होता उससे पहले ही लड़ाई हो गई। सामने आए प्रोमो में दिखाया गया है कि दोनों के बीच किसी बात पर बहस होने लगती है।
दरअसल, सामने आए वीडियो में दिखाया गया है कि उर्फी जावेद को कशिश का बिहेवियर पसंद नहीं आता। उन्हें लगता है कि उनके साथ होने के बावजूद कशिश दूसरी कंटेस्टेंट के फूलों को क्यों स्वीकार कर रहे हैं। कशिश का ऐसा व्यवहार देख उर्फी परेशान हो जाती हैं और उन्हें ठरकी कह देती हैं।उर्फी पहले कशिश की तारीफ करती हैं और फिर उन्हें ठरकी कह देती हैं। उर्फी का यह मजाक कशिश को पसंद नहीं आता है और वो भड़क जाते हैं। कशिश, उर्फी से कहते हैं, ‘शब्दों का संभालकर इस्तेमाल करें’। उर्फी बात को संभालते हुए कहती हैं, ‘शांत हो जाओ, मैं मजाक कर रही थी। तुम मुझसे लड़ क्यों रहे हो। चिल्लाओं मत मुझपर।’ जिसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगती है।