लखनऊ। यहां समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्रक दे कर मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के सिलसिले में 4 थानाध्यक्षों को जबरन अवकाश पर भेजे जाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग से दखल देने की मांग की है। सपा के एक बयान के अनुसार सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने समाजवादी पार्टी के समर्थकों-कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर उनके वाहनों की चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न करने की शिकायत भी की। उन्होंने तुरंत इन पर रोक लगाने की मांग भी की जिससे निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो पायें।
चौधरी ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2022 में जसवन्तनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले बैदपुरा के थानाध्यक्ष राजीव यादव चौबिया के थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव जसवन्तनगर के थानाध्यक्ष सलमान सिद्दीकी व भरथना के थानाध्यक्ष को जबरन अवकाश पर भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वाहन जांच के नाम पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं समर्थकों को चुनाव प्रचार से रोकने तथा उनको हतोत्साहित करने व उनमें भय पैदा करने की साजिश हो रही है।
आयोग से समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि जसवंतनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चारों थानाध्यक्षों को जबरन अवकाश पर भेज देने के आदेश को निरस्त करके उनकी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द की जाए। सपा ने यह भी मांग की कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों को चिह्नित करके दो पहिया चार पहिया वाहनों की अनावश्यक और जबरन चेकिंग की कार्यवाही पर रोक लगाई जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुए मैनपुरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है जहां 5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर को मतगणना होनी है। सपा ने यहां मुलायम की पुत्रवधू और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया है।
Breaking
कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट
दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी
विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी
दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा
गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना
बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार
IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?
पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए
‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?