चंडीगढ़: चंडीगढ़ में आपराधिक वारदातों के बढ़ने के साथ ही अपराधियों की तादाद भी बढ़ रही है। कुछ अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं वहीं कुछ शातिर अपराधी अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं। चंडीगढ़ पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा(EOW) ने 7 शातिर आरोपियों की जानकारी देने वाले के लिए इनाम की घोषणा की हुई है।इनमें से 4 आरोपी सगे भाई हैं। यह गुप्ता बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स(GBP) के डायरेक्टर्स हैं और चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज 19 आपराधिक केसों में आरोपी हैं। इनके खिलाफ पंजाब पुलिस ने भी केस दर्ज किए हुए हैं। कई कस्टमर्स ने इनके खिलाफ पैसे लेने के बावजूद प्लाट का पोजेशन न देने के आरोपों में केस दर्ज करवाए हुए हैं।करोड़ों की ठगी कर हुए फरारGBP के डायरेक्टर्स चारों भाइयों का पता बनाते वाले को 50 हजार रुपए तक का इनाम देने की घोषणा की गई है। कुल 4 भाईयों में से 3 आदर्श नगर, डेरा बस्सी (मोहाली) के रहने वाले हैं। इनके नाम सतीश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता और रमन गुप्ता हैं। वहीं चौथा भाई अनुपम गुप्ता सेक्टर 48 सी चंडीगढ़ की सीनियर सिटिजन सोसाइटी का निवासी है। चारों ही फरार चल रहे हैं। यह कई कस्टमर्स को करोड़ों रुपए का चूना लगा भागे हुए हैं।11 साल पुराने केस में फरारपटियाला के अर्बन एस्टेट निवासी अजय गर्ग पर मनीमाजरा थाना पुलिस ने अक्तूबर, 2011 में धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं में केस दर्ज किया था। चंडीगढ़ पुलिस की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वह भी फरार है। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम है। इसी तरह सेक्टर 18 चंडीगढ़ के प्रेम लाल मिड्ढा पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा है। वह चंडीगढ़ की UT कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है। उसके खिलाफ EOW ने 3 केस दर्ज किए हुए हैं।यह आरोपी चल रहे हैं फरार।इमिग्रेशन फ्रॉड केस में आरोपीसातवें फरार आरोपी के रूप में मोहाली सेक्टर 70 की क्रिस्पी खेहरा शामिल है। उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा की हुई है। उसका ऑफिशियल एड्रेस M/s हाई कमीशन फेसिलिटेशंस सर्विस एंड इमिग्रेशन प्रा.लि., सेक्टर 43 बी है। उस पर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोप हैं। उसके पति का भी आपराधिक रिकार्ड है।इस नंबर पर दें जानकारीचंडीगढ़ पुलिस ने कहा है कि इन आरोपियों की जानकारी देने वाले का पता गुप्त रखा जाएगा। इनकी कोई भी जानकारी मिलने पर DSP(EOW) नियति मित्तल के मोबाइल नंबर 9818664482 पर या आर्थिक अपराध शाखा, चंडीगढ़ पुलिस के सेक्टर 17 ऑफिस में जानकारी दी जा सकती है।
Breaking
कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट
दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी
विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी
दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा
गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना
बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार
IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?
पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए
‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?