जालंधर: घर में घुसा चोरजालंधर शहर में चोरों लुटेरों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात जालंधर में एक घर से चोर लैपटॉप के साथ पड़े कैश बैग को चोरी करके ले गए। चोर घर में बड़ी चोरी करते लेकिन घर पर एक बुजुर्ग बीमार महिला सोई हुई थी। जिसे देखकर चोरों को हाथ जो सामान लगा वह लेकर फरार हो गए। घर मालिक साहिल ने बताया कि वह किसी कंपनी में काम करते हैं। वहां पर उनका कैश कलेक्शन का काम है। बैग में शाम के वक्त चालीस हजार कैश इकट्ठा किया था जिसे चोर चुरा कर भाग गए हैं।टेबल से मोबाइल उठाता चोरराड और तेजधार हथियार लेकर आए थे चोरचोर घर में चोरी करने के लिए हाथ में लोहे की राड और तेजधार हथियार लेकर आए थे। तोरपों ने पहले घर के मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़ा उसके बाद वह घर में घुसे। घर मालिक साहिल ने कहा कि इतना शुक्र है कि उन्होंने घर में सोई हुई बीमार महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। हालांकि वह उन तक पहुंचे थे। लेकिन वहां से दबे पांव लैपटॉप का बैग और कैश बैग उठाकर भाग गए।लैपटॉप और कैश बैग उठाकर ले जाता चोरघर आए तो देखा ताला खुला थासाहिल ने कहा कि उनके मोहल्ले में किसी के घर बाबा जी चौकी थी। वह और उनकी माता वहां पर गए हुए थे। जबकि घर पर अस्पताल से छुट्टी के बाद आई बीमार मौसी सो रही थीं। जब वह धार्मिक आयोजन से वापस लौटे तो देखा कि घर का ताला खुला पड़ा था। उन्होंने सोचा कि शायद उन्हें ही ताला लगाने की याद नहीं रही होगी। जब घर के अंदर जाकर देखा तो उनका लैपटॉप गायब, कैश बैग भी नहीं था। इसके बाद उन्हें चिंता हुई तो वह भाग कर तुंरत मौसी के रूम में गए। लेकिन उनकी मौसी सुरक्षित और सो रही थीं। इसके बाद उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि दो तो तेजधार हथियारों के साथ घर में घुसे थे।साहिल चोरी के बारे में बताता हुआकिसी ने नहीं उठाया फोनसाहिल ने कहा कि सीसीटीवी देखने के बाद तुरंत उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया। वहां से उन्हें उनके इलाके के थाने का नंबर दिया गया। लेकिन वह सारी रात फोन करते रहे किसी ने आपके से फोन ही नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि यदि अराजक तत्व जो कि तेजधार हथियारों से लैस थे उन पर हमला ही कर देते तो वह क्या करते। उन्होंने कहा कि शहर की सुरक्षा राम भरोसे ही है।
Breaking
कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट
दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी
विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी
दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा
गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना
बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार
IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?
पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए
‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?