नमकीन व्यवसायी के बेटे की मौत, पहले हाथ ठेले से टकराई कार, फिर डिवाइडर से टक्कर, एयरबैग खुले, दूसरा घायल
दमोह: दमोह में फिर जबलपुर स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में दमोह जिले के नमकीन व्यवसायी गुजराती परिवार के बेटे की मौत हो गई है। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे जबलपुर रेफर किया गया है। तीन दिन पहले इसी मार्ग पर जबलपुर नाका के पास भी एक बाइक सवार की मौत हो गई थी और एक छात्रा घायल हुई थी।शनिवार देर रात नमकीन व्यवसायी गुजराती के बेटे कल्पेश जैन किल्लाई नाका से होते हुए अपने एक रिश्तेदार के साथ जबलपुर नाका की ओर जा रहे थे, तभी मोड़ पर एमपीईबी कार्यालय के सामने अचानक एक हाथ ठेला से उनकी गाड़ी टकराई और फिर डिवाइडेड से जाकर टकरा गई।इस टक्कर में उनकी कार के दोनों एयरबैग खुल गए, लेकिन टक्कर इतनी जोर से थी एयरबैग खुलने के बाद भी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां, पर कल्पेश जैन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।वहीं पारस नाम का रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल था जिसे रात में ही जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया है।मातम में बदली शादी की खुशियांगुजराती परिवार में शादी समारोह चल रहा था। रिश्तेदारों की आवाजाही शुरू थी देर रात करीब 12 से 1 के बीच कल्पेश अपने रिश्तेदार पारस के साथ कहीं घूमने निकले थे और यह हादसा हो गया इधर खबर मिलते ही परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।कई जिलों में फेमस है गुजराती का नमकीनदमोह शहर में बनने वाले गुजराती नमकीन और मिठाइयों का क्रेज दूसरे कई जिलों यहां तक कि मध्यप्रदेश के बाहर भी है। गुजराती परिवार का यह नमकीन और मिठाई का कारोबार काफी बड़ा है और यह चर्चित व्यवसायी है। दमोह जिले के अलावा प्रदेश के बाहर के कई जिलों में इनके नमकीन की डिमांड है।