हरियाणा के पानीपत में एक वकील रविवार रात को संदिग्ध परिस्थितियों में नए चैंबरों की बिल्डिंग से नीचे गिर गया। वकील की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जमीन पर पड़ा देखा। इसके बाद पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है।
योगेश के पिता रणधीर ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर 6 का रहने वाला है। उसके बेटे एडवोकेट योगेश के पैर में चोट लगी हुई थी। उसे इसी बात का अंदेशा है कि बेटे ने सुसाइड नहीं किया है। चोट के कारण वह सही से चलने में असर्मथ था। वह फिलहाल छड़ी के सहारे चलता था। इसी बीच जब वह चैंबरों की बिल्डिंग से नीचे उतर रहा था, तो उसकी छड़ी रेलिंग में अड़ गई होगी, जिससे वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक चार बहनों का एकलौता भाई था।