शामली; जिले की कैराना कोतवाली क्षेत्र के कैराना पुलिसकर्मियों द्वारा जंगल में युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो गांव खुरगान का बताया जा रहा है। पुलिस की मार खा रहे गय्यूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने के भी आरोप लगाया था। एसपी ने मामले पर संज्ञान लेकर एएसपी को जांच सौंपी है।मारपीट करते हुए गन्ने के खेत में ले गएसोशल मीडिया पर 14 सेकेंड की एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें चार पुलिसकर्मी एक युवक को पकड़ कर ले जाते हुए नजर आ रहे है। इसी दौरान युवक की ओर से अपने हाथों से कुछ सामान छत की ओर फेंका जाता है, जो दीवार से टकराकर वापस गिरता है और उसे एक पुलिसकर्मी अपने हाथ में कैच कर लेता है। इसके बाद तीन पुलिसकर्मी युवक के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए गन्ने के खेत की ओर ले जाते दिख रहे हैं। वीडियो किसी व्यक्ति ने छत से बनाया हैं। यह वीडियो कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान का बताया जा रहा है।युवक का भेजा गया विसरापुलिसकर्मी गय्यूर की मौत से पहले उसके साथ मारपीट कर रहें हैं। हालांकि, वीडियो में उसका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। बताया जाता है कि गय्यूर (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उसका शव 25 नवंबर को उसके खेत पर पड़ा मिला था। उस समय मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि मौत से दो दिन पूर्व पुलिस को हिरासत में लेकर मारपीट की, जिसमें चोट के कारण मौत हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। हालांकि, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट नहीं होने पर विसरा जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने की जानकारी दी थी। उधर, इस पूरे मामले पर एसपी अभिषेक ने संज्ञान लिया है। उन्होंने एएसपी को जांच सौंपी है।पुलिस वीडियो की कर रही जांचएएसपी ओपी सिंह का कहना है कि मृतक गय्यूर के परिजन आज उनके पास भी आए थे वायरल वीडियो की वह जांच कर रहें हैं। और परिजनों के द्वारा वह वायरल वीडियो की जांच की जा रही है कि वीडियो वास्तव में है कहां का और पुलिसकर्मी कौन है उनकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी कानून सभी के लिए बराबर है आरोपी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा वही आपको बता दें कि 4 दिन पहले हुई मौत के मामले में परिजनों ने घटना के दौरान ही पुलिस कर्मियों पर गिरफ्तार करने और मारपीट का आरोप लगाया था।
Breaking
कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट
दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी
विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी
दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा
गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना
बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार
IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?
पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए
‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?