हिसार सिटी: हरियाणा सरकार की बॉन्ड पालिसी के विरोध में MBBS छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कड़ी में IMA की ओर से एक दिवसीय की हड़ताल घोषणा की गई है। हिसार में भी प्राइवेट हॉस्पिटल सुबह से ही OPD बंद कर अपना विरोध जता रहे हैं। लेकिन इस दौरान केवल इमरजेंसी में पेशेंट आने पर डॉक्टरों द्वारा इलाज भी किया जा रहा है।IMA सचिव डॉ. संदीप कालरा ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर हिसार इकाई द्वारा सोमवार को जिले के 250 से अधिक प्राइवेट हॉस्पिटल में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी मेडिकल सेवाएं बंद कर दी हैं। एसोसिएशन की ओर से MBBS छात्रों के समर्थन में यह हड़ताल की जा रही है। यह हड़ताल रात 8 बजे तक रहेगी।क्या है पूरा विवादMBBS के छात्रों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा करीब 36 लाख रुपए की बॉन्ड राशि अनुचित और तर्कसंगत नहीं है, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि उन्हें नियमित सरकारी नौकरी मिलेगी। सरकारी संस्थानों में संविदा नियुक्ति मिलने की संभावनाएं उन्हें अनुरूप पारिश्रमिक नहीं देंगी। आपको बता दें कि जिले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से करीब 250 से अधिक निजी अस्पताल हैं। इनमें करीब 700 से अधिक चिकित्सक कार्यरत हैं।खबरें और भी हैं…
[ad_2]