जालंधर: शिव ज्योति स्कूल के बाहर इकट्ठा हुए युवकों की फाइल फोटोजालंधर शहर के विभिन्न स्कूलों के बाहर युवकों की भीड़ इकट्ठी कर हुल्लड़बाजी करने वाले 200 लड़कों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने युवकों के प्रधान अर्जुन थापर और उसके दोस्तों टिंकू अरोड़ा, राजन थापर, रजनीश और टोनी के खिलाफ बाईनेम मुकद्दमा दर्ज कर मुख्य अभियुक्त बनाया है। हालांकि पुलिस ने पांच मुख्य अभियुक्तों के साथ 200 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है लेकिन मौके पर करीब 800 से 900 के करीब युवकों का हुजूम इकट्ठा हुआ था।दर्ज एफआईआरगैर जरूरी जमावड़ा कर दहशत फैलाने का मामला किया दर्जशहर में सैंकड़ों की संख्या में दोपहिया वाहनों पर तेजधार हथियार लेकर चलने और हुल्लड़बाजी के लिए पुलिस ने दहशत फैलाकर लोगों की जान को खतरे में डालने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 336, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए 427, हथियार लेकर चलने के लिए 148, डराने धमकाने के लिए 506 और गैर जरूरी जमावड़े के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 148 के तहत मामला दर्ज किया गया है।दहशत में रहे बच्चे और स्कूल का स्टाफशिव देवी स्कूल में करीब पांच सौ से ज्यादा बच्चे पढ़ाई करते हैं। स्कूल के बाहर जब युवकों को बहुत बड़ा काफिला स्कूल गेट के बाहर आकर खड़ा हो गया तो स्कूल प्रबंधन को स्कूल के सारे गेट बंद करने पड़े थे। जब तक युवक वहां से चले नहीं गए तब तक स्कूल में बच्चों के साथ-साथ स्टाफ दहशत के साए में रहा। जिस वक्त युवकों को मॉब आया उस वक्त स्कूल में छुट्टी का समय था। स्कूल के स्टाफ ने बच्चों को छुट्टी के वक्त मुख्य गेट से निकालने की बजाय पीछे के गेट से बाहर निकालना पड़ा था। स्कूल के मुख्य गेट पर तेजधार हथियारों से लैस युवकों को देखकर बच्चों के पेरेंट्स भी सहम गए थे।दोपहिया वाहनों पर युवकों की भीड़हथियार लहरा रहे थे युवक, बुलेट से मारे पटाकेदीनदयाल उपाध्याय नगर में इतनी ज्यादा संख्या में युवकों के दोपहिया वाहनों पर हाथों में हथियार लेकर आने पर लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए थे। युवकों ने मोहल्ले में जहां सरेआम हथियार लहराए वहीं पर बुलेट मोटरसाइकिलों से पटाके भी बजाए। हुल्लड़ बाजी करने वाले युवकों ने वहां खड़ी कारों के शीशे तोड़ दिए।शिव ज्योति स्कूल के बाहर अर्जन थापर को उठाकर हो-हल्ला करते युवकप्रधान चुनने बाद निकाल रहे थे रैलीयुवक जो कि अपने आप को स्टूडेंट बता रहे थे ने अपने प्रधान का चुनाव किया था। युवकों ने अर्जुन थापर को अपना प्रधान बनाया था। इसके बाद अलग-अलग स्कूलों के बाहर इकट्ठ किया गया। युवकों का हुजूम पहले सांईदास स्कूल के बाहर इकट्ठा हुआ था। इसके बाद हुड़दंग मचाते हुए युवकों का काफिला शिव देवी स्कूल के बाहर पहुंच गया। यहां पर युवकों ने खूब हुल्लड़बाजी की। इसके बाद युवकों की भीड़ एक गली छोड़ कर पड़ते सेठ हुक्म चंद स्कूल के बाहर चली गई थी। वहां पर भी खूब हो-होल्ला किया।
Breaking
कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट
दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी
विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी
दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा
गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना
बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार
IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?
पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए
‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?