चंडीगढ़: स्पीकर ने पंचकूला के यात्रियों को भी चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की तरह सुविधाएं देने की मांग की है।चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम हरियाणा बदलना चाहता है। हरियाणा विधानसभा स्पीकरण ज्ञानचंद गुप्ता ने केंद्र को लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने रेलवे स्टेशन का नाम चंडीगढ़-पंचकूला रखे जाने की वकालत की है। साथ ही उन्होंने पंचकूला के यात्रियों को भी चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की तरह सुविधाएं देने की मांग की है।ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस रेलवे स्टेशन का नाम चंडीगढ-पंचकूला रेलवे स्टेशन होने से पंचकूला आने वाले यात्रियों को विशेष लाभ होगा।नाम बदलने के लिए बताई वजहज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर पंचकूला जाने वाले यात्री असमंजस में रहते है कि उन्हें पंचकूला के लिये कहा से जाना है। इसी दुविधा में कुछ यात्री कालका रेलवे स्टेशन तक भी पंहुच जाते हैं। इस बारे में कई बार लोग शिकायत कर चुके हैं, अब समय है कि लोगों की मांग पूरी की जाए।हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा एक प्रस्ताव तैयार कर भिजवाया जाये।हरियाणा सरकार भी भेज चुकी प्रस्तावहरियाणा विधानसभा स्पीकर ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा एक प्रस्ताव तैयार कर भिजवाया जाये। इसके उपरांत CM मनोहर लाल ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम चंडीगढ-पंचकूला रेलवे स्टेशन रखने के लिये रेल मंत्रालय को पत्र लिखा हैं।24 घंटे रिजर्वेशन काउंटर की मांगज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे स्टेशन पर पंचकूला की ओर भी 24 घंटे रिजर्वेशन काउंटर बनाना चाहिये। इसके अलावा पंचकूला की ओर वेटिंग लाउंज, पार्किंग व अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिये जो चंडीगढ़ की ओर यात्रियों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ-पंचकूला के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए रेलवे लाइन के नीचे से अंडरपास बनाया जाना है।
Breaking
कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट
दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी
विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी
दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा
गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना
बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार
IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?
पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए
‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?