जालंधर: जालंधर शहर में नौकरी का झांसा देकर गुरदासपुर से बुलाई गई एक युवती के साथ होटल में ले जाकर उससे रेप करने का मामला सामने आया है। युवती ने आरोप लगाए हैं कि जब वह मामला दर्ज करवाने के लिए थाने में गई तो उसे कई प्रकार के प्रलोभन दिए गए।समझौते के लिए उस पर दबाब बनाया गया और रेप का मामला दर्ज नहीं किया गया। अब युवती ने रेप का मामला दर्ज करवाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने याचिका पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।थाने के बाहर प्रदर्शन करते समाज सेवी संगठनों के पदाधिकारीब्यूटी पार्लर में नौकरी का दिया था झांसायुवती ने कहा कि उसने ब्यूटीशियन का कोर्स किया हुआ है। वह जालंधर में लवजीत नामक युवक ने उसे यहां पर बुलाया था। वह उसे पहले किसी सैलून मे ले गया। उसके बाद उसे कहा कि सैलून मालिक का एक होटल है। वह वहां पर है। इसके बाद लवजीत उसे होटल में ले गया। होटल के कमरे में ले जाते ही उसने कमरे के दरवाजे को ल़ॉक कर दिया। उसके बाद उसने उसके साथ जबरदस्ती की। जब उसने शोर मचाना चाहा तो उसे जान से मारने की धमकियां देने लगा।थाने के बाहर किया प्रदर्शनहैरानी का बात है कि हाईकोर्ट से साफ आदेश आ जाने के बाद भी पुलिस रेप का मामला दर्ज नहीं कर रही है। लड़की सहायता के लिए आई जालंधर की कुछ समाज सेवी संस्थाओं ने लड़की के साथ जाकर पुलिस थाना डिवीजन नंबर साथ के बाहर नारेबाजी की।समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले महीने सात अक्टूबर को लड़की के साथ रेप हुआ था। उसी दिन लड़की मॉडल टाउन थाने में गई। लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद लड़की पुलिस के अधिकारियों से भी मिली लेकिन सभी यही दबाब बनाते रहे कि केस दर्ज करवाने की बजाय कुछ पैसे लेकर समझौता कर ले।लालच में आए बिना लड़की ने दिखाई हिम्मतरेप का शिकार हुई लड़की ने हिम्मत नहीं हारी। लड़की को पुलिस वालों के माध्यम से लवजीत ने तीन लाख तक का ऑफर दिया था। लेकिन लड़की तीन लाख देखकर भी लड़की का जमीर नहीं डगमगाया। इसके बाद जालंधर में उसकी जब किसी ने नहीं सुनी तो उसने हाईकोर्ट की रुख किया। वहां से आदेश आने के बाद पुलिस के अधिकारी कहने लगे के 182 का मामला उस पर भी दर्ज होगा। लेकिन लड़की ने कहा कि उस पर भी बेशक 182 में मामला दर्ज कर दो लेकिन लड़के पर रेप का मामला दर्ज होना चाहिए।पुलिस अधिकारियों से बात करते लोगअब भी मामला दर्ज नहीं किया, अधिकारी बोल रहे कर लिया जाएगालड़की पिछले करीब डेढ़ महीने से अपने साथ हुए जुर्म को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रही है। हाईकोर्ट से केस दर्ज करने के आदेश भी हो गए लेकिन पुलिस के अधिकारी अब भी कह रहे हैं कि मामला दर्ज कर लेगें । रेप का मामला दर्ज कर नहीं रहे हैं। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने कहा कि लड़की की शिकायत उन तक पहुंची है और माननीय हाईकोर्ट के निर्देशों पर लड़की के बयान दर्ज करके दोषियों के खिलाफ जांच की जाएगी। इसके अलावा अगर कोई अन्य तथ्य सामने आते हैं तो उनकी भी गहनता से जांच करके उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।थाना प्रभारी राजेश पर लगे गंभीर आरोपपुलिस थाना डिवीजन नंबर सात के प्रभारी पर दुष्कर्म पीड़िता के बयान पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने की बजाय पीड़िता को ही धमकाने के आरोप लगे हैं। लड़की ने कहा कि जब वह मॉडल टाउन थाना डिवीजन नंबर सात में आई और थाना प्रभारी राजेश को शिकायत दी तो उन्होंने शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उल्टा थाना प्रभारी ने उन्हें धमकना शुरू कर दिया कि लड़की को धारा 182 में अंदर बंद कर दो। इस बारे में जब मॉडल टाउन के एसीपी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है वह इसकी जांच करवा रहे हैं। यदि शिकायत सही पाई गई को कार्रवाई की जाएगी।
Breaking
कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट
दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी
विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी
दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा
गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना
बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार
IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?
पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए
‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?