अलीगढ़; मुजफ्फरनगर के प्रशांतवीर और संभल के जुबेर ने प्रदेश स्तरीय चैंपियन में जीता खिताबअलीगढ़ में रविवार को प्रदेश स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें संभल के जुबेर खान ने शेखर सर्राफ क्लासिक मिस्टर यूपी और मुजफ्फर नगर के प्रशांतवीर ने डॉ. हेडगेवार टाइटल मसल मैन ऑफ उत्तरप्रदेश का खिताब जीता। दोनों बॉडीबिल्डरों ने विजेता ट्रॉफी अपने नाम की और यूपी के चैंपियन बने।जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को शेखर सर्राफ क्लासिक प्रदेशीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सासनी गेट स्थित श्रीमहेश्वर इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता हुई, जिसमें प्रदेश भर से युवा बॉडी बिल्डर शामिल हुए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।अतिथि के तौर पर मौजूद मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सर्राफ और विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अशोक गांधी ने आरएसएस संस्थापक डॉ. केबी हेडगेवार और समाजसेवी स्व. शेखर सर्राफ के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। जिसके बाद प्रदेश भर से आए पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन मजहर उल कमर ने किया।मुख्य अतिथियों ने आरएसएस संस्थापक डॉ. केबी हेडगेवार और समाजसेवी स्व. शेखर सर्राफ के चित्र पर पुष्प अर्पित करके प्रतियोगिता की शुरूआत की।अलीगढ़ के होनहारों को मिलेगी नौकरीमुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सुमित सर्राफ ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा की जरूरत होती है। इसलिए प्रदेशीय प्रतियोगिता में विजेता रहने व प्रतिभाग करने वाले अलीगढ़ के सभी खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी भी दिलाई जाएगी।विशिष्ट अतिथि के तौर पर महेश्वर इंटर कालेज के प्रबंधक मुकेश बिहारी, संजय महेश्वरी, उप प्रबंधक आलोक डांगरा, कोषाध्यक्ष मदन मोहन तापड़िया मौजूद रहे। अध्यक्ष मुजाहिद असलम, आयोजन सचिव दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष कपिल सेंगर एवं ओलंपिक के कोषाध्यक्ष भगत सिंह बाबा, मुख्य रेफरी मोहम्मद कफील ने अतिथियों का स्वागत किया।महिलाओं की प्रतियोगिता हुई स्थगितपुरुष वर्ग के साथ महिला वर्ग की भी बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का रविवार को आयोजन किया जाना था। लेकिन पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता ही देर रात 10:30 बजे तक चलती रही। जिसके चलते महिला वर्ग की प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है। वहीं यूपी चैंपियन बनने वाले दोनों बॉडी बिल्डरों को विजेता ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार देकर भी सम्मानित किय गया है।विभिन्न भार वर्ग में विजेता रहे टॉप-5 खिलाड़ियों को भी किया गया सम्मानितविभिन्न भार वर्गों में यह रहे टॉप-555 किलो से कम वर्ग भारबुलंदशहर के सालिम प्रथम, फिरोजाबाद के सनी द्वितीय, गोरखपुर के मुकेश तृतीय, अलीगढ़ के अजय कुमार चतुर्थ और वाराणसी के ऋषभ पांचवे स्थानपर रहे।55-60 किलो भार वर्गमहिपाल (गाज़ियाबाद), तनवीर खान (फ़िरोज़ाबाद), अमित (फ़िरोज़ाबाद), सुलेमान (अलीगढ़), मनीष दुबे (अलीगढ़) ने प्रथम पांच स्थान हासिल किए।60-65 किलो भार वर्गदेवेंद्र (अलीगढ़), शिवम (फ़िरोज़ाबाद), मोहम्मद आरिफ (अलीगढ़), प्रदीप तिवारी (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी), अजय (अलीगढ़)65-70 किलो भार वर्गनिक्की (अलीगढ़), जुनैद (संभल), निमेश कुमार (अलीगढ़), शहंशाह (अलीगढ़) , भूपेंद्र (फ़िरोज़ाबाद)70 – 75 किलो भार वर्गनाजिम मलिक (बुलंदशहर), जीशान अंसारी (शिकोहाबाद), उमर (प्रयागराज), उमैर (अलीगढ़), राशिद (फिरोजाबाद)75-80 किलो वर्ग भार-ज़ुबैर खान (शिकोहाबाद), गौरव (अलीगढ़), भानु प्रताप सिंह (अलीगढ़), गुरप्रीत (मुजफ्फरनगर), सलमान (अलीगढ़)80- 85 किलो भार वर्गप्रशांत वीर सिंह (मुजफ्फरनगर), अर्जुन भार्गव (गाजियाबाद), ललित सिंह (अलीगढ़), हर्ष यादव (अलीगढ़), जुबेर (संभल)
Breaking
कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट
दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी
विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी
दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा
गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना
बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार
IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?
पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए
‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?