दिन का तापमान जहां 28 डिग्री, न्यूनतम 8.1 डिग्री पर पहुंचा, सर्द उत्तरी हवाओं से दिन में भी बढ़ी ठिठुरन, रात का तापमान स्थिर
रेवाड़ी: दिन के समय चली ठंडी हवाओं ने सर्दी में इजाफा कर दिया। दिन में ठिठुरन भरी सर्दी रही। इससे दिन और रात का तापमान में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। हालांकि रविवार को तापमान में ज्यादा उलटफेर नहीं रहा।दिन का तापमान जहां 27 डिग्री से 28 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री से 8.1 पर पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी राजस्थान पर प्रति-चक्रवात बना हुआ है। उसके असर से हवाओं का रुख बार-बार बदल भी रहा है। जिसके चलते तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिसंबर महीने के प्रथम सप्ताह के अंत तक इसी प्रकार की मौसम स्थितियां रहने की संभावनाएं हैं। उसके बाद मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में कोल्ड डे की स्थिति और कंपकंपी वाली सर्दी देखने को मिलेगी। इधर, किसानों ने सरसों में सिंचाई शुरू कर दी है।पहाड़ाें की बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी सर्दीमौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन का कहना है कि उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले दिनों बर्फबारी हुई थी। इसके चलते वहां का वातावरण काफी ठंडा बना हुआ है। उत्तर भारत की तरफ से लगातार सर्द उत्तरी हवाएं तो आ रही हैं और साथ ही साथ रात के तापमान में गिरावट जारी है, लेकिन राजस्थान पर बने एक प्रति-चक्रवात के असर से एनसीआर में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है।