पंजाब के जालंधर में काकी पिंड की विवाहिता रवीना ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। रामामंडी पुलिस थाने में पति, ससुर, सास, ननद, जेठानी व जेठ पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने देर शाम जेठानी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी लोगों की तलाश जारी है। रामामंडी थाने के एसएचओ अजायब सिंह ने बताया कि गोराया इलाके की रहने वाली रवीना की शादी दो साल काकी पिंड के अमनप्रीत सिंह से हुई थी। रवीना के पिता गुरदयाल चंद ने बताया कि शादी के बाद से बेटी को दहेज के लिए काफी परेशान किया जाता था। जेठ कमलजीत सिंह, जेठानी सीमा रानी, सास बलविंदर कौर, ससुर गुरदयाल सिंह व ननद सोनिया सब मिलकर पीटते थे। वह कई बार पंचायत लेकर समाधान के लिए बैठे लेकिन ससुराल वालों ने रवीना को प्रताड़ित करना जारी रखा। परेशान होकर रवीना ने सोमवार को जहर खा लिया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।