चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व लोकसभा सांसद जगमीत सिंह बराड़ ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में शिअद और पंजाब से संबंधित मामलों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को इस्तीफा दे देना चाहिए। यदि उनकी जरूरत होगी तो उन्हें दोबारा जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इससे पहले बराड़ द्वारा बनाई गई SAD यूनिटी कॉर्डिनेशन कमेटी में 12 नेताओं को शामिल किया गया।जगमीत बराड़ ने कहा कि उन्होंने पूर्व सांसद और पूर्व कोर कमेटी सदस्य होने के नाते यह कमेटी सभी की सलाह पर बनाई है।इनमें BB जागीर कौर, सुच्चा सिंह छोटेपुर, निर्मल सिंह काहलों, डॉ. रत्न सिंह अजनाला, आदेश प्रताप सिंह कैरों, गगनजीत सिंह समराला, सुखविंदर सिंह औलख, अनिंदर सिंह पखोके, रविकरण सिंह काहलों, अमरदीप सिंह मांगट, हरबंस सिंह मांझपुर, बेगम परवीन नुसरत और नरेंदर सिंह कलेका समेत अन्य लीडर शामिल रहे। बैठक में अकाली दल के 5 साल के एजेंडे होंगे तयजगमीत सिंह बराड़ ने बताया कि इससे पहले SAD यूनिटी कॉर्डिनेशन कमेटी में 16 मेंबर थे। अब 12 और मेंबर जोड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 9 दिसंबर को SAD यूनिटी कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक भी बुलाई गई है। इसमें अकाली दल के अगले 5 साल के दौरान क्या एजेंडे रहेंगे, यह स्पष्ट किया जाएगा। इससे पहले बीबी जगीर कौर ने भी 6 दिसंबर को मीटिंग बुलाई है।जगमीत बराड़ ने कहा कि कमेटी द्वारा तीन कन्वेंशन, बठिंडा, तरनतारन और जालंधर में करवाई जाएंगी, जिसमें SAD के प्रितिनिधि भी शामिल होंगे। उन्होंने कमेटी में शामिल किए गए HS बैंस के संबंध में कहा कि वह उन्हें साल 1995 से जानते हैं, जिन्होंने बड़े एसेट के तौर पर अकाली दल की सेवा की है।निजी ट्वीट का मेरे लिए कोई मायने नहींजगमीत सिंह बराड़ ने कहा कि उनकी पिछली कमेटी के संबंध में दलजीत सिंह चीमा द्वारा किया गया ट्वीट उनका निजी था और वह उसे नहीं मानते। मुझे जारी किए गए नोटिस का मैं जवाब दे चुका हूं। बराड़ ने कहा कि उन्हें बाहर किया जाना गैर संवैधानिक है। BB जगीर कौर को गैर संवैधानिक तरीके से निकालाजगमीत सिंह बराड़ ने कहा कि SGPC चुनाव के समय BB जगीर कौर ने जो कुछ भी कहा, वह सही था। उन्होंने BB जगीर कौर को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाले जाने को गैर संवैधानिक तरीका बताया। उन्होंने कहा कि मामले के संबंध में जिन 2 लीडरों ने टिप्पणी की, वह भी सही नहीं थी। जगमीत सिंह बराड़ ने कहा कि शिअद के नेताओं ने BB जगीर कौर के खिलाफ गलत शब्दावली का इस्तेमाल भी किया।
Breaking
IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?
पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए
‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?
‘भू’-माफियाओं का बोर्ड है वक्फ’… CM योगी ने साधा निशाना, भूमिका पर उठाया सवाल
‘बिहार में आरसीपी Tax के बाद अब DK टैक्स वसूला जा रहा…’, तेजस्वी का नीतीश सरकार पर आरोप
मानहानि मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत, पुणे कोर्ट से जमानत मिली… जानिए पूरा मामला
गुजरात में एचएमपीवी का तीसरा मामला आया सामने, 8 साल के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि
क्यों न मचे शेयर बाजार में कोहराम, 7 दिन में विदेशी निवेशकों ने निकाल लिए 17 हजार करोड़
Google पर 2025 में आएंगे AI से जुड़े 10 बड़े अपडेट, सुंदर पिचाई ने बताया प्लान