अब 29 गांव के लोगों को मिलेगा पानी, विधायक ग्रेवाल ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा, 384 करोड़ रुपए की परियोजना
धार: विधायक ग्रेवालसरदारपुर विधानसभा के हर गांव हर घर शुध्द एवं पर्याप्त पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से मान डेम समूह जल पेयजल योजना में 29 ग्रामों को शामिल किया गया है। मान डेम योजना मे सरदारपुर विधानसभा के साथ ही जिले की अन्य विधानसभा जिसमें धार, गंधवानी व कुक्षी के 134 ग्राम सहित कुल 164 ग्रामों को शामिल किया गया है। जिसकी कुल लागत 384 करोड़ रुपये है।दरअसल विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से पूर्व में 13 मार्च 2020 को कांग्रेस सरकार के समय मान डेम समूह जल पेयजल योजना की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई थी लेकिन विगत 2 वर्ष से कोरोना काल की वजह से विभागीय बजट कम होने से शेष कार्रवाई पूर्ण नहीं हो पाई थी।जिसको लेकर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा 29 ग्रामो की पेयजल समस्या को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश विधानसभा मे प्रमुखता से आवाज उठाते हुए मान डेम समूह जल पेयजल योजना की की शेष कार्यवाही पूर्ण करने की मांग की थी, जिसके बाद उक्त योजना के लिए टैण्डर प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है।मान डेम समूह जल योजना में सरदारपुर तहसील के सुल्तानपुर, इडरिया, डाडुर, राजपुरा, अमझेरा, चालनी, मिंडा, हातोद, मांगोद सहित आसपास के गांवों में योजना के माध्यम से पानी मिलेगा, इन गांवों में रहने वाले सैकड़ों परिवारों को अब पेयजल योजना के तहत शुद्ध जल मिलेगा।अभी तक गांव के लोग आसपास के क्षेत्रों पानी लेकर आ रहे थे। टैंडर जारी होने के साथ ही विधायक ने चुनाव के दौरान किए अपने वादे को भी निभाया हैं, यहां की जनता ने पूर्व में प्रताप ग्रेवाल से पानी की समस्या को लेकर अवगत करवाया था, जिसके बाद अब लोगों को राहत मिलेगी।