कार्यकर्ताओं ने बैनर, फ्लेक्स व पोस्टर से सजा चौराहा, एसपी ने कहा- सुसनेर मार्ग को खाली रखा जाएगा
आगर मालवा: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कल शुक्रवार को आगर जिले में प्रवेश करेगी। शाम को छावनी नाका चौराहा पर सभा होगी। सभा के लिए यहां दो मंच 20 बाय 15 और 15 बाय 10 का तैयार किया जा रहा है। एक मंच पर राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे और दूसरे मंच पर मालवा की परंपरानुसार कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।सभा के दौरान राहुल गांधी यहां पर काफी देर रहेंगे। कांग्रेस के नेताओं ने पूरा छावनी चौराहा बैनर फ्लेक्स और पोस्टर से सजा दिया है। हर कोई अपने आप को राहुल गांधी के सामने रखने के लिए हर प्रयास करते दिख रहे हैं।एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए सभा के दौरान सुसनेर मार्ग पर भीड़ ना हो, इसके लिए इस मार्ग को खाली रखा जाएगा, जिससे इमरजेंसी में इस मार्ग का उपयोग किया जा सके।