Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा

कश्मीर में परिवारों से दूर सुरक्षाबलों को अजीत डोभाल ने दी ये सुविधा

0 42

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर में अनु्च्छेद 370 पर आए फैसले के बाद से घाटी में हालात खराब हैं और सभी जगह धारा 144 लगी हुई है, जिसके चलते लगातार घाटी में तनाव का माहौल है और इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई है। इस तरह के हालातों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है, लोगों का मानना है कि यहां पर हालात खराब हैं, लो अपने रिश्तेदारों से मिलना तो दूर फोन पर बात भी नहीं कर सकते। वहीं इलाके और लोगों की सुरक्षा कर रहे जवानों के लिए अजीत डोभाल ने सेटेलाइट फोन मुहैया करवाये हैं, ताकि वो लोग अपने अपने घरों और रिश्तेदारों से फोन पर बात कर सकें।

जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने, अनुच्छेद 370 को कमजोर किए जाने के बाद घाटी में माहौल ना बिगड़े, इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने सुरक्षाबलों को तैनात किया। इस दौरान किसी तरह की अफवाह ना फैले, इसके लिए सरकार ने टीवी-केबल, मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट की सुविधा पर रोक लगा दी। इससे वहां के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

इन मुश्किलों का सामना सिर्फ कश्मीरी लोगों को ही नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा में तैनात 40 हजार से अधिक अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी करना पड़ रहा है, जो मोबाइल कनेक्टविटी ना होने से अपने परिवार की खबर नहीं ले पा रहे हैं।घाटी में हर तरह से सरकारी कामकाज आगे बढ़ता रहे इसके लिए पहले ही 1000 सैटेलाइट फोन सरकारी अफसरों को दिए गए थे।

NSA अजित डोभाल पिछले तीन दिनों से घाटी में ही हैं। वे हालात का जायजा ले रहे हैं। इस दौरान जब उन्हें सुरक्षाबलों की इस मुश्किल के बारे में पता लगा तो उन्होंने सुरक्षाबलों के लिए 300 फोन उपलब्ध कराने का आदेश दिया ताकि वो लोग अपने परिवार से संपर्क कर सके।

दरअसल, 12 अगस्त को ईद भी है ऐसे में देश के अन्य हिस्सों में रह रहे कश्मीरी अपने घर पहुंच रहे हैं, लेकिन वह अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, इसी कारण काफी मुश्किलें हो रही हैं। एक स्थानीय महिला ने बताया कि इस बार सुरक्षा के इंतजाम काफी कड़े हैं, हम लोग अपने परिवार के लोगों से भी बात नहीं कर पा रहे हैं। ना सिर्फ फोन पर बात की बंदी है, बल्कि कश्मीरी युवा किसी तरह को सोशल मीडिया साइट पर भी एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।

गौरतलब है कि अभी तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के क्षेत्र में धारा 144 लागू है।हालांकि, रोजमर्रा के सामान के लिए लोगों को बाजार जाने की छूट है। NSA अजित डोभाल भी पिछले तीन दिनों से वहां पर ही हैं, उन्होंने हाल ही में शोपियां में आम लोगों से मुलाकात भी की थी, और आम लोगों से केंद्र सरकार के फैसले के बारे में बात की थी, साथ ही स्थानीय लोगों के साथ खाना भी खाया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.