हरदा: हरदा में शनिवार को मिली लाश के मामले में पुलिस ने आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक और आरोपी दोनों बचपन के दोस्त हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर है। वह रोजाना क्राइम पेट्रोल देखता है। इसलिए उसने काफी होशियारी से हत्या के सबूत मिटा दिए थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने मृतक और अपनी बहन को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसलिए गुस्से में उसने हत्या कर दी। मामला हरदा के टिमरनी का है।SP हरदा, मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि टिमरनी के डगावानीमा गांव में 26 नवंबर को एक शव मिला था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर गई। वहां पता चला कि शव भगीरथ घाटे का है। जो 32 साल का है और मजदूरी करता है। लाश मृतक के घर से 100 फीट दूर ही पड़ा था। पुलिस ने गांव में पूछताछ की तो पता चला कि मृतक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पुलिस ने शक के बयानों के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया। हरकिशन हुरमाले, जो मृतक का ही पड़ोसी है। मृतक का हरकिशन की बहन के साथ अवैध संबंध थे।इसलिए की हत्याहरकिशन से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि- मैं और भगीरथ एक ही समाज के हैं। हम एक ही गांव में रहते थे। हमारा घर भी आसपास ही है, इसलिए हम दोनों बचपन से दोस्त हैं। हमारा एक-दूसरे के घर आना जाना लगा रहता था। वह अपने माता-पिता, पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहता था। मैं अपनी बहन के साथ गांव में रहता हूं। घर आते-जाते भगीरथ की मेरी बहन से नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों के बीच अवैध संबंध भी बनने लगे। एक बार मैंने दोनों को पकड़ भी लिया था। मैंने उसे उस बार मना करके और आगे से ऐसा न करने के लिए बोला।26 नवंबर को हम दोनों साथ में मजदूरी कर घर लौट रहे थे। हमने रास्ते में शराब भी पी फिर अपने-अपने घर चले गए। घर आकर मैं भी सो गया। रात में मेरी अचानक नींच खुली तो मैंने देखा कि बहन के कमरे में उजाला है। वहां जाकर देखा तो भगीरथ मेरी बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में था। मना करने के बाद भी वह नहीं माना तो मुझे गुस्सा आ गया। मुझे देखते ही वह भागने लगा। मैं भी दराती लेकर उसके पीछे भागने लगा। थोड़ी दूर जाकर मैंने उसे पकड़ लिया। उसकी गर्दन पर दराती से हमला किया तो वह गिर गया। फिर गुस्से में मैंने उसके पीठ और सिर पर भी दराती दे मारी। जिस वजह से वह लहूलुहान हो गया और उसकी मौत हो गई।सबूत भी मिटाएइसके बाद मैंने पहने हुए कपड़े और खून से भरी दराती को पानी से साफ किया फिर वहीं खेत में छिपा दिया। जिस जगह हत्या की थी, वहां भी मिट्टी डाल दी। आरोपी ने बताया कि मैं हर रोज क्राइम पेट्रोल देखाता हूं। इसलिए मुझे पता था कैसे सबूत मिटाने होते हैं।2 धाराओं में दर्ज है केसटीआई सुशील पटेल ने बताया कि भगीरथ की पत्नी विनीता घाटे की शिकायत पर 302 का मामला दर्ज किया था। आरोपी ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की थी इसलिए 201 का भी मामला दर्ज किया। मृतक के जिस युवती के साथ संबंध थे, हमने उससे बात की, उसने बताया कि हत्या उसके भाई हरकिशन ने ही की है। भाई ने मृतक ओर उसे सम्बंध बनाते देख इसलिए वह गुस्से में आ गया था।पत्नी करती है मजदूरीमृतक भगीरथ बीते तीन चार महीने से कोई काम नहीं कर रहा था। मृतक की पत्नी मजदूरी करती थी और माता-पिता के पेंशन से घर चलता था। टपरी में रहने के कारण बारिश के दिनों में मृतक अपनी पत्नी एवं तीनों बच्चो के साथ ससुराल में रहता था।